A
Hindi News पैसा बिज़नेस जम्मू-कश्मीर सरकार ने सातवां वेतन आयोग लागू करने को दी हरी झंडी, जनवरी 2016 से कर्मचारियों को मिलेगा एरियर

जम्मू-कश्मीर सरकार ने सातवां वेतन आयोग लागू करने को दी हरी झंडी, जनवरी 2016 से कर्मचारियों को मिलेगा एरियर

जम्मू-कश्मीर सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को यह लाभ जनवरी 2016 से मिलेगा। इसके तहत कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होगी।

Seventh Pay Commission- India TV Paisa Seventh Pay Commission

जम्मू जम्मू-कश्मीर सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को यह लाभ जनवरी 2016 से मिलेगा। इसके तहत कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होगी। कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान अप्रैल से मिलने लगेंगे। वित्त मंत्री सईद अल्ताफ बुखारी ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिये सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से करीब पांच लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से सालाना 4,201 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं एक बारगी बकाये के भुगतान में 7,477 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। राज्य सरकार के कर्मचारियों को अप्रैल से संशोधित वेतनमान मिलेगा।

Latest Business News