A
Hindi News पैसा बिज़नेस जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी हिदायत, बिटकॉइन ‘अत्यधिक जोखिम’ भरा, न करें निवेश

जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी हिदायत, बिटकॉइन ‘अत्यधिक जोखिम’ भरा, न करें निवेश

जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक परामर्श जारी करते हुए लोगों को बिटकॉइन जैसी आभासी मुद्राओं से जुड़े ‘‘अत्यधिक जोखिम’’ के कारण उनमें निवेश नहीं करने को लेकर आगाह किया।

<p>BitCoins</p>- India TV Paisa BitCoins

जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक परामर्श जारी करते हुए लोगों को बिटकॉइन जैसी आभासी मुद्राओं से जुड़े ‘‘अत्यधिक जोखिम’’ के कारण उनमें निवेश नहीं करने को लेकर आगाह किया। 

पुलिस ने कहा कि सरकार और केंद्र द्वारा वित्त पोषित संस्थानों ने इस तरह की मुद्रा को मान्यता नहीं दी है। अपराध शाखा के महानिरीक्षक द्वारा जारी एक परामर्श में कहा गया है, ‘‘आम जनता को बिटकॉइन जैसी आभासी मुद्राओं में किसी तरह का निवेश नहीं करने की सूचना दी जाती है क्योंकि इसमें अत्यधिक जोखिम है।’’ 

पिछले साल ही RBI ने अपने रेग्युलेशन में आने वाली सभी संस्थाओं को बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टो करेंसी में डील करने पर रोक लगा दी है।  RBI के रेग्युलेशन में आने वाली कोई भी संस्था न तो इसमें डील करेगी और न ही इन करेंसी में डील करने या कारोबार करने वाले किसी व्यक्ति या संस्था को सेवाएं मुहैया कराएगी। वहीं वित्‍त मंत्री अरुण जेटली भी यह स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि बिटकॉइन जैसी कोई भी आभासी मुद्रा कानून वैध (लीगल टेंडर) नहीं है और सरकार इसके उपयोग को हतोत्‍साहित करेगी। 

Latest Business News