A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस साल शेयर बाजार में 20% रिटर्न की उम्मीद, नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर नहीं होगा ज्यादा असर: नोमुरा

इस साल शेयर बाजार में 20% रिटर्न की उम्मीद, नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर नहीं होगा ज्यादा असर: नोमुरा

जापान की फर्म नोमुरा की रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी से भारत की इकॉनमी, इन्वेस्टमेंट, कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ और शेयर बाजार पर ज्यादा असर नहीं होगा।

इस साल शेयर बाजार में 20% रिटर्न की उम्मीद, नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर नहीं होगा ज्यादा असर: नोमुरा- India TV Paisa इस साल शेयर बाजार में 20% रिटर्न की उम्मीद, नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर नहीं होगा ज्यादा असर: नोमुरा

नई दिल्ली। जापान की फाइनेंशल सर्विसेज फर्म नोमुरा ने एक रिपोर्ट जारी कर दावा किया है कि नोटबंदी से भारत की इकॉनमी, इन्वेस्टमेंट और कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 के अंत तक भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को 20 फीसदी का बड़ा रिटर्न मिल सकता है।

निवेशकों की इन शेयरों में होगी मोटी कमाई

  • नोमुरा ने टेलिकॉम और फार्मासूटिकल सेक्टर्स को अंडरवेट रेटिंग दी है। उसके टॉप पिक्स में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी इंडिया, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन शामिल हैं।

नोटबंदी के बाद भारत की इकोनॉमी को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी थी

  • पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। इससे 86 फीसदी करंसी बेकार हो गई थी।
  • नोटबंदी के बाद इकनॉमिक ग्रोथ में गिरावट के डर से शेयर बाजार फिसला था, लेकिन अब यह फिर से उसके पहले वाले स्तर पर पहुंच गया है।

मुनाफे में 3-5 फीसदी से अधिक कमी नहीं आएगी

  • नोमुरा का दावा है कि नोटबंदी से कंपनियों के मुनाफे में 3-5 फीसदी से अधिक कमी नहीं आएगी। उसने बताया कि ऐनालिस्ट नोटबंदी के बाद सेंसेक्स की प्रॉफिट ग्रोथ में 3 फीसदी की कटौती कर चुके हैं, इसलिए इसमें और कमी किए जाने की आशंका नहीं है।
  • फाइनेंशल सर्विसेज फर्म ने बताया कि इसके साथ शेयरों का वैल्यूएशन भी कम हुआ है।
  • डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स मार्केट में काफी पैसे लगा रहे हैं और ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में रिकवरी हो रही है। ये सभी भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छी खबरें हैं।

शेयर बाजार में हैं बड़े रिटर्न के मौके

  • नोमुरा ने बताया, भारतीय शेयर बाजार पांच साल के ऐवरेज वैल्यूएशन से कम पर ट्रेड कर रहा है।
  • उसने कहा है कि भारतीय मार्केट की पीई री-रेटिंग हो सकती है क्योंकि रियल एस्टेट जैसे दूसरे एसेट क्लास की हालत खराब दिख रही है।
  • करंसी सर्कुलेशन की चिंताएं भी कम हो गई हैं।

सरकार इस बार लोकप्रिय बजट पेश करेगी

  • नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है सरकार इस बार लोकलुभावन नहीं लोकप्रिय बजट पेश करेगी।

Latest Business News