A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2020 की तीसरी तिमाही में सोने के सिक्कों की मांग में बढ़त, आभूषणों में सुधार: रिपोर्ट

2020 की तीसरी तिमाही में सोने के सिक्कों की मांग में बढ़त, आभूषणों में सुधार: रिपोर्ट

2020 की तीसरी तिमाही में सोने की छड़ और सिक्कों की मांग सालाना आधार पर 51.1 प्रतिशत तथा तिमाही आधार पर 70.9 प्रतिशत बढ़कर 33.8 टन पर पहुंच गई। वहीं चालू कैलेंडर वर्ष के पहले नौ माह में सोने की उपभोक्ता मांग में पिछले साल के मुकाबले 49.2 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है।

<p>सोने के सिक्के और...- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO सोने के सिक्के और छड़ों की मांग में बढ़त

नई दिल्ली। भारत में सोने की उपभोक्ता मांग चालू कैलेंडर साल की तीसरी यानि सितंबर तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 35.8 प्रतिशत बढ़कर 86.6 टन पर पहुंच गई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें सोने के आभूषण, छड़ और सिक्के शामिल हैं। हालांकि, सालाना आधार पर सोने की उपभोक्ता मांग अभी काफी पीछे है, पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले मांग 30.1 प्रतिशत कम रही। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि सालाना आधार पर 2020 की तीसरी तिमाही में आभूषणों की मांग 48 प्रतिशत घटकर 52.8 टन रह गई, हालांकि पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें रिकवरी देखने को मिली है। रिपोर्ट कहती है कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन, सोने की कीमतों में उछाल और पीली धातु को खरीदने के लिए शुभ समय नहीं होने की वजह से आभूषणों की मांग में गिरावट आई है। हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर की तिमाही में आभूषणों की मांग 20 प्रतिशत बढ़ी है। एक तरह जहां सालाना आधार पर आभूषणों की मांग घटी है, वहीं सोने की छड़ अैर सिक्कों की मांग में तिमाही के दौरान अच्छा सुधार देखने को मिला। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि सोने की कीमतों में उछाल के बीच उपभोक्ता सोने की छड़ और सिक्के में निवेश को आकर्षक मानते हैं। रिपोर्ट कहती है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है जिसके चलते छड़े और सिक्कों की मांग शहरी क्षेत्रों से बाहर बढ़ी है। देश की कुल सोने की मांग में ग्रामीण क्षेत्र का हिस्सा 60 प्रतिशत बैठता है। रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी तिमाही में सोने की छड़ और सिक्कों की मांग सालाना आधार पर 51.1 प्रतिशत तथा तिमाही आधार पर 70.9 प्रतिशत बढ़कर 33.8 टन पर पहुंच गई।

रिपोर्ट के अनुसार चालू कैलेंडर वर्ष के पहले नौ माह में सोने की उपभोक्ता मांग में पिछले साल के मुकाबले 49.2 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में शुद्ध स्वर्ण आयात में पिछली तिमाही की तुलना में उल्लेखनीय सुधार हुआ। देश में सोने की कुल आपूर्ति में इसका हिस्सा 85 से 90 प्रतिशत रहता है। इससे पिछली तिमाही में शुद्ध सर्राफा आयात में भारी गिरावट आई थी। वहीं चालू कैलेंडर साल की तीसरी तिमाही में शुद्ध सर्राफा आयात सुधरा है। चालू साल की दूसरी तिमाही में सर्राफा आयात में 96.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह मात्र नौ टन रहा था। वहीं तीसरी तिमाही में सर्राफा आयात 8.2 प्रतिशत बढ़कर 90.5 टन पर पहुंच गया। 

Latest Business News