A
Hindi News पैसा बिज़नेस कर्ज और सस्ता होने की गुंजाइश कम, SBI चेयरमैन ने दिया बयान

कर्ज और सस्ता होने की गुंजाइश कम, SBI चेयरमैन ने दिया बयान

पिछले सप्ताह ही देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने आवास एवं वाहन कर्ज के लिये ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी।

कर्ज और सस्ता होने की गुंजाइश कम, SBI चेयरमैन ने दिया बयान- India TV Paisa कर्ज और सस्ता होने की गुंजाइश कम, SBI चेयरमैन ने दिया बयान

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने आज कहा कि ब्याज दर में और कटौती की गुंजाइश सीमित है। यह पूछे जाने पर कि ब्याज दर में कटौती का चक्र पूरा हो चुका है, उन्होंने कहा कि ऐसा ही लगता है। कुमार ने कहा, ‘‘अगर आप बांड पर रिटर्न को देखे, उसमें हाल में तेजी आयी है। मुझे लगता है कि जमा और कर्ज दोनों के मामले में ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश सीमित है। जबतक आप जमा पर ब्याज दर में कटौती नहीं करते, कर्ज पर लिये जाने वाले ब्याज में कमी नहीं कर सकते…फिलहाल हम काफी हद तक स्थिर ब्याज दर की स्थिति में हैं।’’

पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़ा बैंक SBI ने आवास एवं वाहन कर्ज के लिये ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी। यह पूछे जाने पर कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकार की तरफ से पूंजी डाले जाने से क्या ब्याज दर में वृद्धि होगी, उन्होंने कहा, ‘‘इसकी संभावना है।’’

गुरुवार को दिल्ली में आयोजित ‘इंटरनेशनल मेंटरिंग सम्मिट’ के दौरान उन्होंने अलग से बातचीत में कहा कि पूंजी डाले जाने को लेकर बांड जारी किये जाने से 0.1 से 0.15 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। पिछले महीने सरकार ने फंसे कर्ज से प्रभावित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने के लिये 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने की घोषणा की।

Latest Business News