A
Hindi News पैसा बिज़नेस बाजार में लगातार छठे दिन बढ़त, सेंसेक्स 569 अंक और निफ्टी 177 अंक बढ़कर बंद

बाजार में लगातार छठे दिन बढ़त, सेंसेक्स 569 अंक और निफ्टी 177 अंक बढ़कर बंद

आज सेंसेक्स 61,353 के और निफ्टी 18,350 के दिन के उच्चतम स्तरों पर पहुंचा जो कि इसके अब तक के सबसे ऊंचे स्तर भी हैं। आज सबसे ज्यादा बढ़त बैंकिग स्टॉक्स में रही

<p>बाजार में लगातार छठे...- India TV Paisa Image Source : PTI बाजार में लगातार छठे दिन बढ़त

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज लगातार छठे दिन बढ़त देखने को मिली है। आज भी कारोबार के दौरान प्रमुख इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 568.90 अंक की बढ़त के साथ 61,305.95 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 177 अंक की बढ़त के साथ 18338.55 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स ने गुरुवार को 61350 और निफ्टी ने 18350 का स्तर भी पार किया। 

कैसा रहा आज का कारोबार 
शेयर बाजार में सुबह के कारोबार से बढ़त देखने को मिली और जो कि कारोबार के अंत तक जारी रही। कारोबार के अंत में बाजार ने अपनी बढ़त मजबूत की और कारोबार के आखिर के 15 मिनट में बाजार दिन के उच्चतम स्तरों पर पहुंचा। आज सेंसेक्स 61,353.25 के और निफ्टी 18,350.75 के दिन के उच्चतम स्तरों पर पहुंचा जो कि इसके अब तक के सबसे ऊंचे स्तर भी हैं।  एनएसई पर ऑटो सेक्टर इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ऑटो सेक्टर इंडेक्स आज 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बैंकिंग में 1.83 प्रतिशत, मेटल में 1.77 प्रतिशत, सरकारी बैंकों में 1.74 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में 1.58 प्रतिशत, रियल्टी सेक्टर में 1.28 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर इंडेक्स में 1.07 प्रतिशत की बढ़त रही है। निफ्टी में शामिल 34 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़ने वालों में अडानी पोर्ट्स 7.11 प्रतिशत, विप्रो 5.41 प्रतिशत, ग्रासिम 4.59 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.90 प्रतिशत और आईटीसी 2.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में कोल इंडिया 2.92 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.03 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.88 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।  

क्यों आई बाजार में बढ़त
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख, मुद्रास्फीति के अनुकूल आंकड़े और बेहतर तिमाही परिणाम से आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती रही।’’ खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति भी सितंबर महीने में घटकर पांच महीने के निम्न स्तर 4.4 प्रतिशत पर रही। नायर ने कहा कि बैंक शेयरों में भी तेजी में योगदान दिया और दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम आने को देखते हुए इस पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है। एशिया के अन्य बाजारों में सियोल और टोक्यो मजबूत लाभ के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई बाजार नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। जिसका भी असर घरेलू बाजार पर रहा।

यह भी पढ़ें: धैर्य के साथ किया गया निवेश ही बनाएगा मलामाल, यहां एक लाख रुपये से होती है करोड़ों की कमाई    

यह भी पढ़ें: त्योहारों में घर के लिये कर्ज हुए और सस्ते, जानिये अब कहां हुई है ब्याज दरों में कटौती

Latest Business News