A
Hindi News पैसा बिज़नेस मोदी सरकार ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए 6000 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी

मोदी सरकार ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए 6000 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी

सरकार ने समुद्री एवं विभिन्न कृषि उत्पादों के प्रोसेसिंग को गति देने के लिए 6000 करोड़ रुपए की एक नई फूड प्रोसेसिंग योजना संपदा को मंजूरी दे दी है।

मोदी सरकार ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए 6000 करोड़ रुपए की नई योजना SAMPADA को मंजूरी दी- India TV Paisa मोदी सरकार ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए 6000 करोड़ रुपए की नई योजना SAMPADA को मंजूरी दी

नई दिल्ली। सरकार ने समुद्री एवं विभिन्न कृषि उत्पादों के प्रोसेसिंग को गति देने के लिए 6000 करोड़ रुपए की एक नई फूड प्रोसेसिंग योजना संपदा (SAMPADA) को मंजूरी दे दी है। जिसे 2016 से 2020 की अवधि में लागू किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह भी पढ़े: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: सातवें वेतन आयोग में बदलाव को मंजूरी, कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

क्या है योजना

क्या होगा फायदा

इस नई योजना के लिए 6,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। यह 31,400 करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने और 1,04,125 करोड़ रुपए मूल्य के 334 लाख टन कृषि उत्पादों के प्रबंधन की सुविधा देगी। यह भी पढ़े: NPA से निपटने के लिए कैबिनेट ने दी बैंकिंग रेगूलेशन एक्‍ट में संशोधन को मंजूरी, लोन डिफॉल्‍टर्स पर गिरेगी गाज

Latest Business News