A
Hindi News पैसा बिज़नेस Moody's ने भारत के लिए GDP वृद्धि दर के अनुमान को फ‍िर घटाया, 2019-20 के लिए 5.8 से कम कर किया 5.6%

Moody's ने भारत के लिए GDP वृद्धि दर के अनुमान को फ‍िर घटाया, 2019-20 के लिए 5.8 से कम कर किया 5.6%

मूडीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि हमनें भारत के लिए अपने वृद्धि अनुमान में संशोधन किया है और इसे पूर्व अनुमान की तुलना में और कम कर दिया है।

Moody's cuts India's GDP growth forecast to 5.6 pc for 2019- India TV Paisa Image Source : MOODY'S Moody's cuts India's GDP growth forecast to 5.6 pc for 2019

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर सर्विस ने गुरुवार को चालू वित्‍त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 5.8 प्रतिशत से घटाकर 5.6 प्रतिशत कर दिया है। मूडीज का कहना है कि सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) में मंदी का असर पूर्व के अनुमान की तुलना में अधिक लंबे समय तक खिंचने की वजह से हमें यह संशोधन करना पड़ा है।

मुडीज ने गुरुवार को कहा कि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में नरमी अपेक्षा के विपरीत लंबी अवधि तक खींच गई है, जिसके कारण उसे अपने अनुमान को कम करना पड़ा है। क्रेडिट रेटिंग और शोध सेवा सेवा देने वाली कंपनी ने कहा कि हमने भारत के लिये आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटा दिया है। हमारा अनुमान है कि 2019-20 में यह 5.6 प्रतिशत रहेगी, जो 2018-19 में 7.4 प्रतिशत थी।

मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस के अनुसार 2020-21 और 2021-22 में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और यह क्रमश: 6.6 प्रतिशत तथा 6.7 प्रतिशत रह सकती है। लेकिन वृद्धि की गति पूर्व वर्षों के मुकाबले धीमी ही रहेगी।

उसने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018 के मध्य से धीमी पड़ रही है। वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 2019 की दूसरी तिमाही में करीब 8 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत पर आ गई।  बेरोजगारी बढ़ रही है।

मूडीज के अनुसार निवेश गतिविधियां पहले से धीमी है लेकिन खपत के लिये मांग के कारण अर्थव्यवस्था में तेजी बनी हुई थी। हालांकि अब खपत मांग भी नरम हुई है जिससे मौजूदा नरमी को लेकर समस्या बढ़ रही है।

Latest Business News