A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत चौथी औद्योगिक क्रांति के लिये तैयार, संपत्ति वितरण के लिये संपत्ति सृजन जरूरी: मुकेश अंबानी

भारत चौथी औद्योगिक क्रांति के लिये तैयार, संपत्ति वितरण के लिये संपत्ति सृजन जरूरी: मुकेश अंबानी

वैश्वीकरण का लाभ केवल दुनिया के धनी लोगों को ही मिलने को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच उद्योगपति मुकेश अंबानी ने खुली बाजार अर्थव्यवस्था का पक्ष लिया।

भारत चौथी औद्योगिक क्रांति के लिये तैयार, संपत्ति वितरण के लिये संपत्ति सृजन जरूरी: मुकेश अंबानी- India TV Paisa भारत चौथी औद्योगिक क्रांति के लिये तैयार, संपत्ति वितरण के लिये संपत्ति सृजन जरूरी: मुकेश अंबानी

दावोस। वैश्वीकरण का लाभ केवल दुनिया के धनी लोगों को ही मिलने को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच भारत के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने खुली बाजार अर्थव्यवस्था का पक्ष लिया और कहा कि संपत्ति सृजन को रोका नहीं जाना चाहिए क्योंकि समाज में संपत्ति वितरण के लिये संपत्ति सृजन जरूरी है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के मुकाबले बेहद पावरफुल है भारत का Passport, जानिए अमेरिका समेत अन्य देशों की क्या हैं रैंकिंग

  • उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति और औद्योगिक नवप्रवर्तन के लिये तैयार है।
  • खासतौर से ऐसे समय में, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत नेता भारत का नेतृत्व कर रहे हैं।
  • हाल ही में नोटबंदी के कदम से यह साबित हो गया है और इस दौरान डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिला है।
  • विश्व आर्थिक मंच (WEF) की सालाना बैठक में यहां एक सत्र में भाग लेते हुये मुकेश अंबानी ने यह बात कही।
  • इस अवसर पर उनके साथ इन्फोसिस के प्रमुख विशाल सिक्का भी मंच पर थे।
  • सिक्का ने भी कहा कि नोटबंदी ने दुनिया को यह बता दिया है कि भारतीय नई प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिये तैयार हैं।

सिक्का ने इस मौके पर कहा

जब हम चौथी औद्योगिक क्रांति, कृत्रिम आसूचना तंत्र और दूसरी तरफ की प्रौद्योगिकियों को अपनाने की बात करते हैं तो हमें इस बात को लेकर सतर्क रहना होगा कि इससे समाज में कोई बड़ा विभाजन नहीं हो।

यह भी पढ़ें : नीति आयोग ने बनाई नई योजना, अब राज्यों को डिजिटल कामकाज के आधार पर मिलेगी रैंकिंग

  • सिक्का से जब यह पूछा गया कि नई प्रौद्योगिकी को अपनाने से भारत में क्या सामाजिक स्तर पर गड़बड़ी का जोखिम है?
  • इसके जवाब में सिक्का ने कहा कि भारत एक युवा देश है जो कि प्रौद्योगिकी के लिहाज से काफी आगे है इसलिये इसमें व्यापक अवसर उपलब्ध हैं।
  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी का उदाहरण आपके सामने है। इससे पता चलता है कि भारतीय नई चीजों को अपना सकते हैं।

Latest Business News