A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोविड के बीच अर्थव्यवस्था से मिले मजबूत संकेत, टैक्स कलेक्शन में तेज बढ़त दर्ज

कोविड के बीच अर्थव्यवस्था से मिले मजबूत संकेत, टैक्स कलेक्शन में तेज बढ़त दर्ज

वित्त वर्ष 2021-22 में अबतक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 100 प्रतिशत और एडवांस टैक्स कलेक्शन 146 प्रतिशत बढ़ा है।

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Paisa टैक्स कलेक्शन में बढ़त

नई दिल्ली। कोविड के बीच अर्थव्यवस्था से राहत भरी खबर मिली है। मौजूदा वित्त वर्ष में टैक्स कलेक्शन में तेज बढ़त दर्ज हुई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में अबतक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 100 प्रतिशत और एडवांस टैक्स कलेक्शन 146 प्रतिशत बढ़ा है।   

जानिये कितनी हुई है बढ़त

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में 15 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 1,85,871 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 96762 करोड़ रुपये था। यानि इस दौरान टैक्स कलेक्शन में 100 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इसमें कॉर्पोरेशन टैक्स 74356 करोड़ रुपये, पर्सनल इनकम टैक्स जिसमें सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स शामिल है, 1,11,043 करोड़ रुपये रहा है। वहीं ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2,16,602 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये आंकड़ा 1,37,825 करोड़ रहा था। इसमें एडवांस टैक्स 28780 करोड़ रुपये, टीडीएस 1,56,824 करोड़ रुपये, सेल्फ एसेसमेंट टैक्स 15343 करोड़ रुपये, डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स 1086 करोड़ रुपये शामिल है।

एडवांस टैक्स कलेक्शन 146% बढ़ा

आंकड़ों के मुताबिक इसी अवधि के दौरान एडवांस टैक्स कलेक्शन 146 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28780 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की इसी अवधि में एडवांस टैक्स कलेक्शन 11714 करोड़ रुपये था। कुल एडवांस टैक्स में कॉर्पोरेशन टैक्स का हिस्सा 18358 करोड़ रुपये और पर्सनल इनकम टैक्स का हिस्सा 10422 करोड़ रुपये था। मंत्रालय के मुताबिक इन आंकड़ों में आगे और बढ़त होने की उम्मीद है। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में 30731 करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया गया है।

Latest Business News