Google और Facebook को भारत में हुई कमाई पर देना होगा टैक्स
Google और Facebook जैसी कंपनियों को अब विज्ञापन से होने वाली आय पर टैक्स देना होगा। सरकार ने इक्वेलाइजेशन टैक्स संबंधी नियम जारी किए हैं।
New Tax: Google और Facebook को भारत में हुई कमाई पर देना होगा टैक्स, कई अन्य सर्विसेस भी आएंगी दायरे में Story Highlights
- सरकार ने भारत में इंटरनेशनल डिजिटल सर्विस पर 6 फीसदी इक्वेलाइजेशन टैक्स लगाया है।
- यह नया टैक्स गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों पर लागू होगा, जो यहां विज्ञापन के जरिये कमाई कर रही हैं।
- भारत में इन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने वाली कंपनियों को भुगतान से पहले यह टैक्स काटकर सरकार को जमा कराना होगा।
- इससे सभी सर्विस महंगी होने की आशंका है, साथ ही इस टैक्स का दायरा अन्य कई सर्विसों तक बढ़ सकता है।
Latest Business News