A
Hindi News पैसा बिज़नेस डिजिटल कामकाज के आधार पर राज्यों को रैंकिंग देगा नीति आयोग, 10 दिन में मांगे लेन-देन के रिकॉर्ड

डिजिटल कामकाज के आधार पर राज्यों को रैंकिंग देगा नीति आयोग, 10 दिन में मांगे लेन-देन के रिकॉर्ड

नीति आयोग ने राज्‍यों से डिजिटल लेन-देन के आंकड़े मांगे हैं। इससे राज्यों को लेस कैश वाली अर्थव्यवस्था के लिए उठाए गए कदमों के आधार पर रैंकिंग दी जा सकेगी।

डिजिटल कामकाज के आधार पर राज्यों को रैंकिंग देगा नीति आयोग, 10 दिन में मांगे लेन-देन के आंकड़े- India TV Paisa डिजिटल कामकाज के आधार पर राज्यों को रैंकिंग देगा नीति आयोग, 10 दिन में मांगे लेन-देन के आंकड़े

नई दिल्ली राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने उनसे दस दिन में डिजिटल लेन-देन के आंकड़े मांगे हैं। इससे राज्यों को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए गए कदमों के आधार पर रैंकिंग दी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : Budget 2017: बेरोजगारों और गरीबों को हर महीने 1500 रुपए देने की योजना बना रही है सरकार

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा

नीति आयोग जल्द राज्यों को डिजिटल लेन-देन के आधार पर रैंकिंग देगा। आयोग ने राज्यों से डिजिटल लेन-देन के आंकड़े 10 दिन में देने को कहा है।

तस्‍वीरों में देखिए कैसे छोटे-छोटे विक्रेता भी कर रहे हैं Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

डिजिटल लेन-देन को प्रोत्‍साहित करने के लिए सरकार ने उठाए कई कदम

  • नोटबंदी के बाद सरकार ने डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
  • सरकार ने पिछले महीने कैशलेस लेन-देन को प्रोत्साहन देने के लिए दैनिक, साप्ताहिक तथा मेगा पुरस्कारों की घोषणा की थी।
  • इसके तहत सरकार 25 दिसंबर से उपभोक्ताओं तथा दुकानदारों आदि को डिजिटल भुगतान पर 340 करोड़ रुपए के पुरस्कार देगी।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद संकट में छोटे कारोबार, फिर भी सरकार पर कायम है छोटे दुकानदारों का भरोसा

  • अक्‍टूबर, 2015 तक देश में 61.5 करोड़ डेबिट कार्डधारक तथा 2.3 करोड़ क्रेडिट कार्डधारक थे।
  • नोटबंदी के बाद मोबाइल वॉलेट, यूएसएसडी तथा रूपे जैसे डिजिटल भुगतान चैनलों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।
  • सरकारी आंकड़ों के अनुसार 25 दिसंबर को यूएसएसडी लेन-देन 5,135 प्रतिशत बढ़कर 5,078 लेनदेन प्रतिदिन पर पहुंच गए, जो 8 नवंबर को सिर्फ 97 लेन-देन प्रतिदिन थे।

Latest Business News