A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोकिया और एयरटेल ने मिलाया हाथ, 5G और IoT एप्लिकेशन पर साथ मिलकर करेंगे काम

नोकिया और एयरटेल ने मिलाया हाथ, 5G और IoT एप्लिकेशन पर साथ मिलकर करेंगे काम

नोकिया और भारती एयरटेल ने बुधवार को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सक्षम डिवाइसों के लिए 5जी तकनीक के नेटवर्क के विकास के लिए रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की।

नोकिया और एयरटेल ने मिलाया हाथ, 5G और IoT एप्लिकेशन पर साथ मिलकर करेंगे काम- India TV Paisa नोकिया और एयरटेल ने मिलाया हाथ, 5G और IoT एप्लिकेशन पर साथ मिलकर करेंगे काम

नई दिल्‍ली। फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण निर्माता नोकिया और भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सक्षम डिवाइसों के लिए 5जी तकनीक के नेटवर्क के विकास के लिए रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की।

भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवर्क सेवाएं, भारत और दक्षिण एशिया) अभय सावरगांवकर ने एक बयान में कहा,

5जी और आईओटी एप्लिकेशन में जीवन को बदलने की जबरदस्त क्षमता है और हमें नोकिया के साथ मिलकर भविष्य की इन तकनीकों को ग्राहकों तक पहुंचाने की तैयारी करते हुए काफी खुशी हो रही है।

  • 5जी तकनीक से व्यस्त समय में बहुत तेज गति से डेटा मुहैया कराई जा सकती है।
  • साथ ही यह नेटवर्क की लेंटेसी और तेजी को बढ़ाएगा।
  • इसके अलावा यह नेटवर्क को अलग-अलग करने में भी सक्षम बनाएगा।
  • इससे ऑपरेटरों को करोड़ों ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़ने में मदद मिलेगी।

नोकिया के भारतीय बाजार प्रमुख संजय मलिक ने बताया,

भारती एयरटेल के साथ 2जी, 3जी और 4जी तकनीक को मुहैया कराने की सफल साझेदारी के बाद हम गर्व से भविष्य के नेटवर्क को तैयार करने की साझेदारी की घोषणा करते हैं। हम 5जी से जुड़ी औद्योगिक परियोजाओं और सहभागिता के अपने वैश्विक अनुभव से भारती एयरटेल को उनके नेटवर्क के बेहतर क्षमता, कवरेज और गति प्रदान करे में सक्षम बनाएंगे।

Latest Business News