A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2000 के बाद अब आएगा 200 रुपए का नोट, नए सिक्योरिटी फीचर से होगा लैस

2000 के बाद अब आएगा 200 रुपए का नोट, नए सिक्योरिटी फीचर से होगा लैस

सूत्रों के मुताबिक आरबीआई के डायरेक्टर्स ने 200 रुपए का नोट छापने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1000 और 100 के नए नोट छापने का भी प्रस्ताव है।

New Denomination: 2000 के बाद अब आएगा 200 रुपए का नोट, नए सिक्योरिटी फीचर से होगा लैस- India TV Paisa New Denomination: 2000 के बाद अब आएगा 200 रुपए का नोट, नए सिक्योरिटी फीचर से होगा लैस

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 के बाद अब 200 रुपए का नोट छापने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 200 रुपए के नोट छापने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 200 रुपए के नोट में नए सिक्योरिटी फीचर्स होंगे ताकी इसकी नकल ना की जा सके। सूत्रों के अनुसार 200 रुपए के साथ 1000 और 100 रुपए के नए नोट छापने का भी प्रस्ताव बोर्ड ने दिया है।

हर 3 से 4 साल में बदलेंगे सिक्योरिटी फीचर्स

सूत्रों के मुताबिक नकली नोट को रोकने के लिए हर 3 से 4 साल में नोट के सिक्योरिटी फीचर बदलने की भी तैयारी है। वरिष्‍ठ अधिकारियों की उच्‍च स्‍तरीय बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ज्‍यादातर विकसित देशों में करेंसी नोटों के सिक्‍योरिटी फीचर्स प्रत्‍येक तीन-चार साल में बदल दिए जाते हैं। भारत के लिए भी इस नीति को अपनाना जरूरी है। इस बैठक में गृह सचिव राजीव महर्षि के अलावा वित्‍त और गृह मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हुए थे।

नए 500 और 2000 के नोटों में भी नहीं हैं अतिरिक्‍त सुरक्षा फीचर्स

अधिकारियों के अनुसार, देश में उच्‍च मूल्‍य के करेंसी नोटों के डिजाइन में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया। 1000 रुपए का नोट साल 2000 में आया था और उसके बाद नोट में कोई प्रमुख बदलाव नहीं किया गया। 1987 में 500 रुपए के नोट में 10 साल पहले कुछ बदलाव किए गए थे। नए लॉन्‍च हुए नोटों में भी कोई अतिरिक्‍त सुरक्षा फीचर नहीं है और इनके सुरक्षा फीचर की बात करें तो पुराने 1000 और 500 के नोट जैसे ही हैं।

Latest Business News