ONGC विदेश रूस के वैंकोर में खरीदेगी 11% अतिरिक्त हिस्सेदारी, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
सरकार ने ONGC विदेश को रूस की वैंकोर तेल फील्ड में 11 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी 93 करोड़ डॉलर में खरीदने की आज मंजूरी दे दी।
ONGC विदेश रूस के वैंकोर में खरीदेगी 11% अतिरिक्त हिस्सेदारी, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी Sachin Chaturvedi Published : Oct 05, 2016 01:16 pm IST Updated : Oct 05, 2016 01:16 pm IST Key Highlights
- सरकारी कंपनी ONGC विदेश लिमिटेड के पास वेंकोर गैस क्षेत्र में 15 फीसदी हिस्सेदारी है।
- मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद अब ONGC विदेश में हिस्सेदारी बढ़कर 26 फीसदी हो जाएगी।
- 11 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिये OVL 93 करोड़ डालर का भुगतान करेगी।
- वेंकोर में ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल कारपोरेशन तथा भारत पेट्रो रिर्सोसेज की भी हिस्सेदारी है।
Latest Business News