A
Hindi News पैसा बिज़नेस प्याज निर्यात में 128% का उछाल, बढ़े एक्सपोर्ट से महंगा बढ़ रहा है भाव

प्याज निर्यात में 128% का उछाल, बढ़े एक्सपोर्ट से महंगा बढ़ रहा है भाव

इस साल मई के दौरान देश से कुल 3,78,809.13 टन प्याज निर्यात हो चुका है जबकि पिछले साल मई के दौरान देश से सिर्फ 1,66,035.85 टन का एक्सपोर्ट दर्ज किया गया था।

प्याज निर्यात में 128% का उछाल, बढ़े एक्सपोर्ट से महंगा हो रहा है भाव- India TV Paisa प्याज निर्यात में 128% का उछाल, बढ़े एक्सपोर्ट से महंगा हो रहा है भाव

नई दिल्ली। वित्तवर्ष 2016-17 मे रिकॉर्ड प्याज निर्यात के बाद अब 2017-18 में भी निर्यात लगातार बढ़ रहा है। राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने मई महीने के लिए प्याज निर्यात के आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल मई के दौरान प्याज निर्यात में 128 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इससे पहले अप्रैल में भी निर्यात करीब 125 फीसदी बढ़ा था।

अबतक कितना हुआ एक्सपोर्ट

आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई के दौरान देश से कुल 3,78,809.13 टन प्याज निर्यात हो चुका है जबकि पिछले साल मई के दौरान देश से सिर्फ 1,66,035.85 टन का एक्सपोर्ट दर्ज किया गया था। इस साल अप्रैल और मई के दौरान करीब 7 लाख टन प्याज एक्सपोर्ट हो चुका है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 126 फीसदी अधिक है।

एक्सपोर्ट बढ़ने से कीमतों में हुई बढ़ोतरी

प्याज के निर्यात में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से ही इसकी कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है। 2016-17 में पूरे वित्तवर्ष के दौरान देश से करीब 35 लाख टन प्याज निर्यात हुआ था और इस साल अबतक जिस रफ्तार से एक्सपोर्ट हो रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि पिछले साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। बढ़ा हुआ निर्यात कीमतों को ऊपर उठा रहा है। देश की कई रिटेल मंडियों में इसका भाव 40 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच चुका है। शनिवार को नागपुर में इसका रिटेल भाव 44 रुपए प्रति किलो, कोलकाता में 40 रुपए, मालदा में भी 40 रुपए और सिक्किम का राजधानी गंगटोक में भी 40 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया।

Latest Business News