A
Hindi News पैसा बिज़नेस छापों में 1.20 लाख टन दाल जब्त, कीमतें अभी भी आम आदमी के पहुंच से बाहर

छापों में 1.20 लाख टन दाल जब्त, कीमतें अभी भी आम आदमी के पहुंच से बाहर

दाल की आसमान छूती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का असर दिखना शुरू हो गया है। लेकिन, दाल अभी भी आम आदमी के पहुंच से बाहर है।

छापों में 1.20 लाख टन दाल जब्त, कीमतें अभी भी आम आदमी के पहुंच से बाहर- India TV Paisa छापों में 1.20 लाख टन दाल जब्त, कीमतें अभी भी आम आदमी के पहुंच से बाहर

नई दिल्ली। दाल की आसमान छूती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का असर दिखना शुरू हो गया है। लेकिन, दाल अभी भी आम आदमी के पहुंच से बाहर है। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में अरहर दाल 172 रुपए प्रति किलो के भाव बिका। वहीं, कोलकाता के रिटेल मार्केट में अरहर दाल की 168 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। मुंबई और चेन्नई में अरहर दाल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां भाव 173 रुपए प्रति किलो है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक दालों की कीमतों में गिरावट जरुर आई है, लेकिन अभी भी ये आम आदमी की पहुंच से बाहर है। मिडिल क्लास पर महंगाई की मार, दाल से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं तक सब कुछ हुआ महंगा

जमाखोरों से 1.20 लाख टन जब्त

सरकार ने देश भर में जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई में अब तक 1.20 लाख टन दालें जब्त की हैं। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य सरकारों ने दलहनों की जमाखोरी को रोकने के लिए अपना अभियान जारी रखा है। अभी तक प्रदेशों में 9,304 छापे डाले गए हैं और कुल 1,20,907.90 टन दाल जब्त की गई हैं। सरकार के मुताबिक थोक और रिटेल बिक्री केन्द्रों में निरंतर गिरावट का रुख दिखाई दिया है। इसके अलावा राज्यों को जमाखोरों के खिलाफ एसेंशियल कमोडिटीज कानून के तहत अभियान जारी रखने को कहा गया है। कारोबारियों ने उठाए सरकार के फॉर्मूले पर सवाल, नियम नहीं बदला तो और महंगी होगी दाल

दाल की कीमतों में आई गिरावट

सरकार के मुताबिक जब्त की गई दालों को अगले सप्ताह से बाजार में उतारा जाएगा। सप्लाई को बढ़ने से एक सप्‍ताह के बाद से कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उड़द दाल की रिटेल कीमत गुरुवार को 10 रुपए प्रति किलो घटकर कोलकाता में 130 रुपए प्रति किलो रह गई है। जो कि पिछले सप्‍ताह 140 रुपए थी। दिल्ली में उड़द दाल की रिटेल कीमत 157 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रही और मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमत 160 रुपए प्रति किलो है। कमजोर मानसून के कारण वर्ष 2014-15 में दलहन उत्पादन में करीब 20 लाख टन की कमी आने के बाद पूरे देश भर में इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

Latest Business News