A
Hindi News पैसा बिज़नेस हफ्ते में पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 43 पैसे सस्ता, मंगलवार को लगातार 7वें दिन घटे दाम

हफ्ते में पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 43 पैसे सस्ता, मंगलवार को लगातार 7वें दिन घटे दाम

लगातार 16 दिन तक दाम बढ़ाने के बाद अब तेल कंपनियां लगातार दाम घटा भी रही है लेकिन जिस रफ्तार से कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी उस रफ्तार से कटौती नहीं हो रही है। मंगलवार को तेल कंपनियों ने लगातार 7वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है, लगातार 7 दिन हुई कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम रिकॉर्ड स्तर से 60 पैसे और डीजल 43 पैसे सस्ता हुआ है। लगातार 16 दिन में जब दाम बढ़ रहे थे तो दिल्ली में पेट्रोल 3.80 रुपए और डीजल 3.38 रुपए सस्ता हुआ था

Petrol and Diesel price cut continued for 7th day on Tuesday- India TV Paisa Petrol and Diesel price cut continued for 7th day on Tuesday

नई दिल्ली। लगातार 16 दिन तक दाम बढ़ाने के बाद अब तेल कंपनियां लगातार दाम घटा भी रही है लेकिन जिस रफ्तार से कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी उस रफ्तार से कटौती नहीं हो रही है। मंगलवार को तेल कंपनियों ने लगातार 7वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है, लगातार 7 दिन हुई कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम रिकॉर्ड स्तर से 60 पैसे और डीजल 43 पैसे सस्ता हुआ है। लगातार 16 दिन में जब दाम बढ़ रहे थे तो दिल्ली में पेट्रोल 3.80 रुपए और डीजल 3.38 रुपए सस्ता हुआ था।

मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में हुई 13 पैसे की कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 77.83 रुपए, कोलकाता में 80.47 रुपए, मुंबई में 85.65 रुपए और चेन्नई में 80.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो मंगलवार को उसकी कीमतों में 9 पैसे की कटौती हुई है और दिल्ली में डीजल का दाम 68.88 रुपए, कोलकाता में 71.43 रुपए, मुंबई में 73.33 रुपए तथा चेन्नई में 72.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि अब भी कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। सोमवार को अमेरिकी कच्चे तेल का भाव घटकर 64.57 डॉलर तक आ गया था जो करीब 2 महीने में सबसे कम भाव है, वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव भी 75 डॉलर के नीचे है। ऊपर से पिछले कुछ दिनों से रुपए में भी मजबूती आई है, ऐसे में तेल कंपनियों को तो फायदा हो रहा है लेकिन वह इस फायदे को ग्राहकों के साथ ज्यादा नहीं बांट रही हैं और पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों मे ज्यादा कटौती नहीं कर रही हैं।

Latest Business News