A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोरोना संकट के बीच पेट्रोल डीजल पर राहत! जानिए तेल को लेकर आई क्या अच्छी खबर

कोरोना संकट के बीच पेट्रोल डीजल पर राहत! जानिए तेल को लेकर आई क्या अच्छी खबर

पेट्रोल डीजल को लेकर आम लोगों को एक बार फिर राहत मिली है। देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 7वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। petrol diesel No Change in price Today 21 april 2021 check per litre rate delhi mumbai patna jaipur lucknow

<p>कोरोना संकट के बीच...- India TV Paisa कोरोना संकट के बीच पेट्रोल डीजल पर राहत! जानिए तेल को लेकर आई क्या अच्छी खबर

पेट्रोल डीजल को लेकर आम लोगों को एक बार फिर राहत मिली है। देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 7वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले गुरुवार को कीमतों में कटौती के बाद से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में आज भी देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर हैं। तेल बीते सप्ताह गुरुवार के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे और डीजल की कीमतों में 14 पैसे की कटौती कर दी थी। 

इससे पहले लगातार 15 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। गुरुवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल प्रति लीटर 16 पैसे सस्ता हो कर 90.56 रुपये से 90.40 रुपये पर आ गया। डीजल भी 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। अब यहां इसका दाम कल के 80.87 रुपये से घट कर 80.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। पिछली बार 30 मार्च को तेल की कीमतों में कटौती हुई थी। पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में जारी चुनावों के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतों में 27 फरवरी के बाद से कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

आज घोषित कीमत के अनुसार मुंबई में पेट्रोल 96.82 रुपये और डीजल 87.81 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये और डीजल 83.61 रुपये लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 92.43 रुपये और डीजल 85.73 रुपये लीटर हो गया है। पिछले महीने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में तीन बार बदलाव देखने को मिला। 24 और 25 मार्च को पेट्रोल और डीज़ल सस्ता हुआ था। इसके के बाद होली के अगले दिन यानी 30 मार्च को एक बार फिर इनकी कीमतों में कटौती देखने को मिली। इन तीन दिनों में कुल मिलाकर पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्रमश: 60 पैसे और 61 पैसे प्रति लीटर तक कम हुए थे। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

पेट्रोल-डीज़ल रेट लिस्ट

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली  90.40  80.73
मुंबई  96.83  87.81
कोलकाता  90.62  83.61
चेन्‍नई  92.43 85.75
नोएडा  88.79  81.19
बेंगलुरु 93.43  85.60
हैदराबाद  93.99  88.05
पटना  92.74  85.97
जयपुर  96.77  89.20
लखनऊ  88.72  81.13

4.74 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल

मार्च महीने में कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन, बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 4.74 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं इस महीने तीन किस्तों में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। डीजल की बात करें तो फरवरी में इसकी कीमत भी 4.52 रुपये बढ़ गई थी। नए साल में डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था। हालांकि, इस महीने डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।

Latest Business News