A
Hindi News पैसा बिज़नेस 10 दिनों में 1 रुपए सस्‍ता हुआ तेल, शुक्रवार को पेट्रोल में 21 पैसे और डीजल में 15 पैसे की कटौती

10 दिनों में 1 रुपए सस्‍ता हुआ तेल, शुक्रवार को पेट्रोल में 21 पैसे और डीजल में 15 पैसे की कटौती

कच्‍चे तेल की कीमतों में आ रही नरमी के चलते पेट्रोल की कीमतें लगातार 10वें दिन कम हुई हैं। 29 मई से लेकर पेट्रोल 1.01 रुपए और डीजल 73 पैसे सस्‍ता हो चुका है।

Petrol Diesel- India TV Paisa Petrol Diesel

नई दिल्‍ली। कच्‍चे तेल की कीमतों में आ रही नरमी के चलते पेट्रोल की कीमतें लगातार 10वें दिन कम हुई हैं। 29 मई से लेकर पेट्रोल 1.01 रुपए और डीजल 73 पैसे सस्‍ता हो चुका है। शुक्रवार को कीमतों में बड़ी कटौती दर्ज की गई है। आज पेट्रोल 21 पैसे सस्‍ता हो गया है। आज दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 77.42 रुपए दर्ज की गईं। जबकि गुरुवार को पेट्रोल के दाम 77.63 रुपए थे। दूसरी ओर डीजल की कीमतों में भी आज 15 पैसे की राहत मिली। दिल्‍ली में आज डीजल की कीमतें 68.58 रुपए थीं। जो कि गुरुवार को 68.73 रुपए थीं।

10 दिनों में पेट्रोल 1 रुपए और डीजल 73 पैसे

शहर 8 जून को पेेेेट्रोल के दाम  29 मई को पेेेेट्रोल के दाम
दिल्‍ली 77.42 78.43
मुंबई 85.24 86.24
कोलकाता 80.07 81.06
चेन्‍नई 80.37 81.43

पेट्रोल डीजल को लेकर मई में मचे हाहाकार के बाद जून ने बड़ी राहत दी है। 29 मई को अपने सर्वोच्‍च स्‍तर के बाद से पेट्रोल 1.01 रुपए और डीजल 73 पैसे सस्‍ता हो गया है। 29 मई को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 78.43 रुपए थीं, जो आ घटकर 77.42 रुपए पर आ गई हैं। वहीं डीजल के दाम 29 मई को 69.31 रुपए से गिरकर अब 68.58 रुपए आ गई हैं।

Petrol DieselPetrol Diesel

Latest Business News