A
Hindi News पैसा बिज़नेस बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा-GST लागू होने के बाद बिजली महंगी होने की आशंका नहीं

बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा-GST लागू होने के बाद बिजली महंगी होने की आशंका नहीं

बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि GST के बाद देश में बिजली की दर में कोई वृद्धि की संभावना है। उन्होंने कहा कि उद्योग संगठनों ने उसे टालने की मांग नहीं की है।

बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा-GST लागू होने के बाद बिजली महंगी होने की आशंका नहीं- India TV Paisa बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा-GST लागू होने के बाद बिजली महंगी होने की आशंका नहीं

नई दिल्ली। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि GST के बाद देश में बिजली की दर में कोई वृद्धि की संभावना है। उन्होंने कहा कि उद्योग संगठनों ने उसे टालने की मांग नहीं की है। माल एवं सेवा कर (GST) एक जुलाई से लागू होगा। इससे एक ऐसी कर प्रणाली का सूत्रपात होगा जिसके तहत देशभर में वस्तुओं और सेवाओं पर एक ही तरह का कर लगेगा। यह भी पढ़े: GSTN करदाताओं, कर अधकारियों के लिए 25 जून को शुरू करेगा हेल्पलाइन नंबर, मिलेगा हर सवाल का जवाब

बिजली महंगी होने की संभावना कम!
बिजली, कोयला खान और नवीकरणीय उुर्जा क्षेत्र से जुड़े उद्योग के साथ बैठक के बाद गोयल ने संवाददाताओं से कहा, मुझे GST लागू होने के कारण बिजली की दर में किसी वृद्धि की संभावना नजर नहीं आती। (प्रति यूनिट बिजली में) एक या दो पैसे का अंतर आ सकता है।यह भी पढ़ें:  GST लागू होने में बचे हैं अब बस 8 दिन, यहां जानिए किस पर देना होगा आपको कितना टैक्‍स

GST परिषद की अगली बैठक में इम मुद्दों पर होगी चर्चा
उन्होंने कहा कि दो-तीन मुद्दे उठाए गए जिसे जीएसटी परिषद की अगली बैठक में रखा जाएगा। उनमें से एक फ्लाई एश से बने उत्पाद पर कर से जुड़ा है। फ्लाईएश तापबिजली आधारित बिजली संयंत्रों का सह उत्पाद है। उन्होंने कहा कि उद्योग एसोसिएशन ने जीएसटी को स्थगित करने की कोई मांग नहीं की है और सभी नयी व्यवस्था से संतुष्ट हैं।RBI गवर्नर ने GST के फायदे गिनातें हुए कहा- इससे एक राष्ट्रीय बाजार बनाने में मिलेगी मदद, घटेगा टैक्स बोझ

Latest Business News