PM मोदी ने दिया नया आदेश, कहा- BJP के सभी MLA और MP 8 नवंबर के बाद खातों से हुए लेनदेन की डिटेल सौंपें
PM मोदी ने BJP के सभी सांसद-विधायक 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक उनके खातों से होने वाले लेनदेन का डिटेल पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह को सौंपने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने BJP के सांसदों और विधायकों से उनके खातों से हुए लेनेदेन की डिटेल मांगी है। मोदी ने संसद में बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग में कहा, कि BJP के सभी सांसद-विधायक 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक उनके खातों से होने वाले लेनदेन का डिटेल पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह को सौंपें।
ये भी पढ़े: 2.5 लाख डिपॉजिट किए बिना भी मिल सकता है टैक्स नोटिस, अगर की हैं ये गलतियां
1 जनवरी तक सौंपनी होगी खातों की डिटेल
- ब्लैक मनी खत्म करने और देश में पारदर्शिता बढ़ाने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के विधायकों और सांसदों से भी उनके बैंक अकाउंट की डिटेल मांग ली है।
- प्रधानमंत्री ने पार्टी के विधायकों और सांसदों से कहा है कि वह 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच की बैंक अकाउंट स्टेंटमेंट पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दें। इसे 1 जनवरी तक जमा कराना होगा।
ये भी पढ़े: Reliance Jio की टक्कर में उतरी BSNL, अगले साल से देगी लाइफटाइम FREE वॉइस कॉलिंग समेत ये ऑफर
संसदीय दल में बोले प्रधानमंत्री
- मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में उन्होंने यह बात कहीं।
- पार्टी महासचिव अनंत कुमार के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारा काले धन के खिलाफ संघर्ष है।
- गरीबों के कल्याण के लिए इनकम टैक्स कानून में संशोधन किया गया है।
- हम देश को कैशलेस बनाना चाहते हैं। इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए।
ये भी पढ़े: सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय की पैरोल 6 फरवरी तक बढ़ी, जमा करने होंगे 600 करोड़ रुपए
अब तक बैंकों के पास जमा हुए 8 लाख करोड़ रुपए
- आपको बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट को लीगल टेंडर से बाहर कर दिया था।
- इसके बाद से अब तक बैंकों में 8 लाख करोड़ से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। सरकार का दावा है कि नोटबंदी से काला धन सामने आएगा।
ऐसे करें ऑनलाइन LPG सिलेंडर बुक
LPG cylinder Subsidy gallery
अरविंद केजरीवाल ने लगाए थे BJP के नेताओं पर आरोप
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेताओं को पहले से ही नोटबंदी की जानकारी दे दी गई थी।
- ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों और विधायकों से उनके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट मांग लिया है।
- माना जा रहा है कि इस कदम से दूसरे दलों पर भी ऐसा ही करने का नैतिक दवाब होगा।
ये भी पढ़े: नोटबंदी के 20 दिन बाद मिली बड़ी राहत, आज से कैश विदड्रॉल लिमिट इन शर्तों के साथ खत्म