A
Hindi News पैसा बिज़नेस PNB हाउसिंग फाइनेंस को 2,500 करोड़ रुपए के IPO के लिए मिली Sebi की हरी झंडी

PNB हाउसिंग फाइनेंस को 2,500 करोड़ रुपए के IPO के लिए मिली Sebi की हरी झंडी

PNB हाउसिंग फाइनेंस को 2,500 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) की मंजूरी मिल गई है।

PNB हाउसिंग फाइनेंस को 2,500 करोड़ रुपए के IPO के लिए मिली Sebi की हरी झंडी- India TV Paisa PNB हाउसिंग फाइनेंस को 2,500 करोड़ रुपए के IPO के लिए मिली Sebi की हरी झंडी

नई दिल्‍ली। PNB हाउसिंग फाइनेंस को 2,500 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) की मंजूरी मिल गई है। PNB हाउसिंग फाइनेंस ने Sebi के पास IPO के लिए दस्तावेज जुलाई में जमा कराए थे। बाजार नियामक ने दस्तावेजों के मसौदे पर अंतिम निष्कर्ष 6 अक्‍टूबर को जारी किए। किसी कंपनी को सार्वजनिक पेशकश लाने के लिए नियामक का अंतिम निष्कर्ष अनिवार्य होता है।

यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों को PNB दे रहा है आकर्षक दरों पर Home और Car Loan

यहां करेगी IPO से जुटाई राशि का इस्‍तेमाल

  • पंजाब नेशनल बैंक प्रवर्तित PNB हाउसिंग फाइनेंस IPO से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को बढ़ाने पर करेगी।
  • कंपनी के दस्तावेजों के अनुसार, उसकी योजना शेयर बिक्री के जरिए 2,500 करोड़ रुपए जुटाने की है जिसमें से एक हिस्सा कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा जाएगा।
  • मार्च, 2016 को समाप्त वित्त वर्ष में PNB हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा 327.57 करोड़ रुपए तथा परिचालन आमदनी 2,699.54 करोड़ रुपए रही थी।

यह भी पढ़ें : घर बैठे मोबाइल एप से ऐसे खुलवाएं Bank Account, आधार नंबर के जरिए होगा E-KYC

मार्च, 2016 के अंत तक PNB के पास कंपनी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो IPO के बाद घटकर करीब 35 से 37 प्रतिशत रह जाएगी।

Latest Business News