A
Hindi News पैसा बिज़नेस जियो फोन के बाद कटा दें अपना केबल या डीटीएच कनेक्शन, जाने किस तरह टेलिविजन से होगा कनेक्ट

जियो फोन के बाद कटा दें अपना केबल या डीटीएच कनेक्शन, जाने किस तरह टेलिविजन से होगा कनेक्ट

जियो फोन को टेलिविजन से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको टेलिविजन को फोन से जोड़ने वाला डिवायस खरीदना पड़ेगा

जियो फोन के बाद कटा दें अपना केबल या डीटीएच कनेक्शन, जाने किस तरह टेलिविजन से होगा कनेक्ट- India TV Paisa जियो फोन के बाद कटा दें अपना केबल या डीटीएच कनेक्शन, जाने किस तरह टेलिविजन से होगा कनेक्ट

नई दिल्ली। जियो ने जिस तरह से फ्री वॉयस कालिंग देकर मोबाइल बिल का झंझट खत्म कर दिया है उसी तरह जियो फोन की मदद से केबल का मासिक बिल भी खत्म हो जाएगा। जो लोग दिन में सिर्फ 4-5 घंटे टेलिविजन देखते हैं उनके लिए तो किसी तरह के केबल कनेक्शन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। यानि आप चाहें तो जियो फोन के बाद अपना केबल कनेक्शन काट सकते हैं।

जियो फोन को टेलिविजन से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको टेलिविजन को फोन से जोड़ने वाला डिवायस खरीदना पड़ेगा। डिवायस से फोन को कनेक्ट करने के बाद फोन की सक्रीन टेलिविजन पर दिखेगी। इसके बाद फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए आप अपनी मर्जी का चैनल देख पाएंगे। जियो फोन को किसी भी तरह के टेलिविजन से कनेक्ट किया जा सकेगा।

जियो फोन की घोषणा करते समय मुकेश अंबानी ने कहा था कि फोन की मदद से बिना किसी रीचार्ज के रोजाना 4-5 घंटे टेलिविजन देखा जा सकेगा। ऐसा इसलिए बोला था कि एक दिन में 512 एमबी डाटा पर सिर्फ इतनी ही देर टेलिविजन चल सकेगा। ऐसे में जो लोग पूरा दिन टेलिविजन नहीं देखते हैं उनके लिए जियो फोन केबल के खर्चे को खत्म करने वाला होगा।

Latest Business News