A
Hindi News पैसा बिज़नेस कालेधन का खुलासा करने की योजना का होगा बड़े स्‍तर पर प्रचार, पॉश बाजार, क्‍लब और मॉल में लगेंगे विज्ञापन

कालेधन का खुलासा करने की योजना का होगा बड़े स्‍तर पर प्रचार, पॉश बाजार, क्‍लब और मॉल में लगेंगे विज्ञापन

कालेधन का खुलासा करने की मौजूदा एकबारगी योजना का प्रचार करने के लिए आयरक विभाग पॉश बाजारों, क्‍लबों, शोरूम और मॉल्‍स में विज्ञापन लगाएगा।

कालेधन का खुलासा करने की योजना का होगा बड़े स्‍तर पर प्रचार, पॉश बाजार और मॉल में लगेंगे विज्ञापन- India TV Paisa कालेधन का खुलासा करने की योजना का होगा बड़े स्‍तर पर प्रचार, पॉश बाजार और मॉल में लगेंगे विज्ञापन

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग से कालेधन का खुलासा करने की मौजूदा एकबारगी योजना का प्रचार करने को कहा है। आयकर विभाग से कहा गया है कि वह इस अनुपालन खिड़की का विज्ञापन पॉश बाजारों, क्‍लबों, शोरूम और मॉल्‍स में करे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जो लोग काले धन की घोषणा कर रहे हैं, उनके नाम गोपनीय रहें। वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विज्ञापन के बाद सरकार ऐसी जगहों पर निगरानी रखने पर भी विचार कर सकती है।

आय घोषणा योजना (आईडीएस) को सफल बनाने के लिए बोर्ड ने कुछ नए दिशानिर्देश तैयार किए हैं। कर अधिकारियों से कहा गया है कि वे इन दिशानिर्देशों के हिसाब से काम करें। दिशानिर्देश में कहा गया है कि आयकर विभाग देशभर में उन स्थानों पर इस योजना के बारे में जानकारी दे जहां इस तरह के लोग आते हैं, जिनके पास कालाधन हो सकता है। इनमें क्लब हाउस, पॉश बाजार तथा महंगे उत्पादों के शोरूम शामिल हैं। इस तरह का प्रचार संदेश और पोस्टर स्थानीय मेलों, फेस्‍ट तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी लगाने का निर्देश दिया गया है।

सीबीडीटी ने कहा है कि उन लोगों के नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएं, जो इस योजना के तहत कालेधन की घोषणा करना चाहते हैं। उन्‍हें अपनी घोषणा बाधारहित माहौल में करने की सुविधा मिलनी चाहिए। ऐसे में कालेधन की घोषणा करने के इच्छुक व्यक्ति का संपर्क सिर्फ एक अधिकृत अधिकारी आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त से होना चाहिए। इस विचार के पीछे मकसद यह है कि घोषणा करने वाले व्यक्ति को सिर्फ एक अधिकारी से ही संपर्क करना पड़े, जिससे उसकी गोपनीयता कायम रखी जा सके।

तस्‍वीरों में देखिए असली-नकली नोच पहचानने का तरीका

currency notes

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

विभाग से कहा गया है कि इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी के पास संपर्क की बेहतर क्षमता होनी चाहिए और अधिकृत कर कार्यालयों में इसके लिए विशेष कमरा तय किया जाना चाहिए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने सीबीडीटी के अधिकारियों के साथ आईडीएस की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद आयकर विभाग के सभी फील्ड कार्यालयों को ये निर्देश जारी किए हैं। अधिकारी ने बताया कि अधिया ने कहा है कि इस योजना के तहत बेहतर संग्रहण के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया जाए और कोई कमी न रहने दी जाए। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि आईडीएस के तहत घटनाक्रमों पर सरकार में उच्चस्तर से निगरानी की जा रही है। ऐसे में इसके बेहतर प्रचार के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए।

Latest Business News