A
Hindi News पैसा बिज़नेस एडवांस्ड सिक्यॉरिटी फीचर्स के साथ बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट, RBI ने शुरू की प्रिंटिंग!

एडवांस्ड सिक्यॉरिटी फीचर्स के साथ बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट, RBI ने शुरू की प्रिंटिंग!

सरकार जल्द 200 रुपए का नोट प्रचलन में लाने की तैयारी में है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और RBI ने नए नोट की छपाई भी शुरू कर दी है।

एडवांस्ड सिक्यॉरिटी फीचर्स के साथ बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट, RBI ने शुरू की प्रिंटिंग!- India TV Paisa एडवांस्ड सिक्यॉरिटी फीचर्स के साथ बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट, RBI ने शुरू की प्रिंटिंग!

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार जल्द 200 रुपए का नोट प्रचलन में लाने की तैयारी में है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने नए नोट की छपाई भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि 200 रुपए के नए नोट को प्रचलन में लाने के पीछे RBI का मकसद लोगों के लिए लेन-देन आसान करना है। दरअसल नोटबंदी के बाद आए 2000 रुपए के नए नोट से आम आदमी के लिए खुले पैसों की किल्लत बढ़ गई है।

एडवांस्ड फीचर्स के साथ आएगा नया नोट

200 रुपए के नए नोटों में कई एडवांस्ड सिक्यॉरिटी फीचर्स होंगे। अथॉरिटीज इस बारे में अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं ताकि इनके नकली नोट न तैयार किए जा सकें।

अगले 2-3 महीने में जारी होगा 200 रुपए का नया नोट!

अंग्रेजी बिजनेस न्यूज पेपर इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक आरबीआई की ओर से कुछ सप्ताह पहले ही इन नोटों की छपाई का आदेश दिया गया है। इसके बाद से ही सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में इन नोटों की छपाई का काम चल रहा है। पहले इन नोटों को जुलाई में जारी किए जाने की बात की जा रही थी, लेकिन अब इसमें कुछ देरी हो सकती है। आपको बता दें कि इकनॉमिक टाइम्स ने RBI को ई-मेल भेजा था, लेकिन उनके पास अभी तक जवाब नहीं आया है।

नए नोट से लेन-देन होगा अासान

एसबीआई में ग्रुप चीफ इकॉनमिस्ट के तौर पर काम करने वाले सौम्या कांति घोष ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि दैनिक लेन-देन के मकसद से 200 रुपए के नोट लाए जाने से कामकाज में आसानी होगी। नोटबंदी में हटाए गए नोटों के एक हिस्से की भरपाई 2,000 रुपए के नोटों के जरिए हुई है, जबकि 500 रुपए के नोटों ने काफी हद तक इस कमी को पूरा करने का काम किया है। लेकिन, यह काफी नहीं था।उन्होंने कहा कि 200 रुपये के नोटों को जारी किए जाने के बाद छोटी करंसी के संकट से निजात मिल सकेगी, जिसकी कमी लोग 500 रुपए के पुराने नोटों को बंद किए जाने के बाद से ही महसूस कर रहे हैं।

मार्च की बैठक में हुआ था फैसला 

आरबीआई बोर्ड की मार्च में हुई मीटिंग में 200 रुपये के नोटों को लागू करने का फैसला लिया था। इससे पहले सरकार भी नागरिकों के लिए इस्तेमाल में आसान रहने वाले नोट को जारी करने पर विचार कर रही थी।

Latest Business News