A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस कैपिटल को शेयरधारकों की बैठक के लिए NCLT की मिली मंजूरी, HFC की लिस्टिंग का साफ होगा रास्‍ता

रिलायंस कैपिटल को शेयरधारकों की बैठक के लिए NCLT की मिली मंजूरी, HFC की लिस्टिंग का साफ होगा रास्‍ता

रिलायंस कैपिटल को अपने हाउसिंग लोन कारोबार को अलग करने को लेकर शेयरधारकों की बैठक बुलाने के लिए NCLT से मंजूरी मिल गई है।

रिलायंस कैपिटल को शेयरधारकों की बैठक के लिए NCLT की मिली मंजूरी, HFC की लिस्टिंग का साफ होगा रास्‍ता- India TV Paisa रिलायंस कैपिटल को शेयरधारकों की बैठक के लिए NCLT की मिली मंजूरी, HFC की लिस्टिंग का साफ होगा रास्‍ता

नई दिल्ली रिलायंस कैपिटल को अपने हाउसिंग लोन कारोबार को अलग करने को लेकर शेयरधारकों की बैठक बुलाने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिल गई है। इस कदम से हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) की अलग से सूचीबद्धता का रास्ता सुगम होगा। कंपनी को पहले ही बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से इस बारे में अनापात्ति प्रमाणपत्र मिल चुका है। रिलायंस कैपिटल ने कहा कि रिलायंस होम फाइनेंस की लिस्टिंग सितंबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : सरकार ने बैंक व पोस्‍ट ऑफि‍स को दिया पुराने 500 व 1000 के नोट बदलने का एक और मौका, 20 जुलाई तक कर सकेंगे जमा

रिलायंस होम फाइनेंस की सूचीबद्धता के बाद रिलायंस कैपिटल में प्रत्येक एक शेयर के लिए शेयरधारकों को कंपनी का एक शेयर मिलेगा। रिलायंस कैपिटल ने नियामकीय सूचना में कहा कि प्रस्ताव से सभी मौजूदा शेयरधारकों के शेयर का मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और इससे रिलायंस कैपिटल के करीब 10 लाख शेयरधारकों को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें : Paytm ने RBI के पास किया आवेदन, शुरू करना चाहती है मनी मार्केट म्‍यूचुअल फंड कारोबार

कंपनी के शेयरधारकों की 24 जुलाई को बैठक होगी जिसमें कंपनी के रियल एस्टेट कर्ज कारोबार को अलग कर उसे पूर्ण अनुषंगी रिलायंस होम फाइनेंस के रूप में अलग करने पर विचार किया जाएगा।

Latest Business News