A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा नया इतिहास, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा नया इतिहास, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा

कारोबार के दौरान रिलायंस का शेयर 4.38 प्रतिशत तक चढ़कर 2,394.30 रुपये प्रति इक्विटी तक पहुंच गया था। बाजार मूल्यांकन के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी का शेयर सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा नया इतिहास, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा- India TV Paisa Image Source : FILE रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा नया इतिहास, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को उछलकर रिकार्ड 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। एमकैप का यह स्तर हासिल करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी के साथ कंपनी का एमकैप बीएसई में कारोबार समाप्त होने के बाद 15,14,017.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का शेयर 4.12 प्रतिशत चढ़कर 2,388.25 रुपये प्रति इक्विटी पर पहुंच गया। 

कारोबार के दौरान रिलायंस का शेयर 4.38 प्रतिशत तक चढ़कर 2,394.30 रुपये प्रति इक्विटी तक पहुंच गया था। बाजार मूल्यांकन के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी का शेयर सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन इस साल जून में 14 लाख करोड़ रुपये को पार किया था। रिलायंस के शेयर में तेजी से बाजार को भी समर्थन मिला और सेंसेक्स पहली बार शुक्रवार को 58,000 के ऊपर बंद हुआ। रिलायंस का शेयर इस साल अब तक 20 प्रतिशत से अधिक मजबूत हो चुका है।

Latest Business News