A
Hindi News पैसा बिज़नेस Jio प्राइम के लिए आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे ये ऑफर

Jio प्राइम के लिए आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे ये ऑफर

Jio की फ्री सर्विस अगले एक साल तक और देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। 1 मार्च से 31 मार्च के बीच मौजूदा ग्राहकों को इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Jio प्राइम के लिए आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे ये ऑफर- India TV Paisa Jio प्राइम के लिए आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे ये ऑफर

नई दिल्ली। Reliance Jio की FREE सर्विस वाला हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा है, लेकिन कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जिओ यूजर्स के लिए प्राइम मेंबरशिप का प्लान पेश किया है जिसकी शुरूआत आज ( 1 मार्च ) से हो गई है। इस प्लान के तहत ग्राहक 31 मार्च 2018 तक जिओ हैप्पी न्यू ऑफर का फायदा और एक साल तक उठा सकते हैं। जिओ के इस मेंबरशिप आॅफर में यूजर्स को एक साल के लिए 99 रुपए की सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी जिसके बाद आपको 303 रुपए प्रतिमाह देने होंगे।

यह भी पढ़े: Reliance Jio पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे टैरिफ प्लान, कॉलिंग और ये सेवाएं रहेंगी FREE

क्या है Jio Prime Membership Programme

  • मौजूदा ग्राहकों को जियो की फ्री सर्विस अगले एक साल तक और देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
  • 1 मार्च से 31 मार्च के बीच मौजूदा ग्राहकों को इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • ग्रहाक Myjio App, jio.com और रिलायंस स्टोर्स पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करवा सकेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए वन टाइम 99 रुपए की फीस देनी होगी।
  • इसके बाद ग्राहकों को अगले 12 महीने फ्री सर्विस की सुविधा मिलेगी।
  • इसके लिए हर महीने केवल 303 रुपए का भुगतान करना होगा।

ये है सब्सक्राइब करने का तरीका

  • जियो प्राइम के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च 2017 हो गए है।
  • 31 मार्च 2017 तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे।
  • ग्राहकों को Myjio मोबाइल ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके अलावा ग्राहक जियो की वेबसाइट या जियो स्टोर पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  • यह मेंबरशिप 1 अप्रैल 2017 से लागू होगी।
  • सबिस्क्रप्शन लेने का आखिरी तारीख 31 मार्च 2017 होगी।
  • उसके बाद आप जियो के प्राइम मेंबर नहीं बन सकते हैं।

सब्सक्रिप्शन के बिना नहीं मिलेंगे फ्री ऑफर

  • जियो यूजर्स ने समय रहते इस सेवा को सब्सक्राइब नहीं किया, तो उनका नंबर जिओ के प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन में बदल जाएगा।
  • इसके बाद उन्हें जिओ के टैरिफ प्लान के आधार पर बिल भरना होगा अथवा रिचार्ज कराना होगा।
  • आपको बता दें कि यह कंपनी सितंबर में ही कुछ टैरिफ प्लान पेश कर चुकी है।
  • इस दौरान जिओ यूजर्स के लिए वॉयस कॉल फ्री होगी, लेकिन उन्हें इंटरनेट डेटा के लिए चार्ज देना होगा।

तस्वीरों में देखिए जियो का नया प्लान

Jio Prime

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

नए प्लान भी लाने की तैयारी

  • नई रिपोर्ट के मुताबिक प्राइम ऑफर में 303 रुपए के अलावा दूसरा प्लान भी होगा जो 149 रुपए का है।
  • इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 2GB 4G डेटा मिलेगा।
  • दूसरा पैक 499 रुपए का होगा जिसके तहत एक महीने के लिए 60GB डेटा मिलेगा जिसे हर दिन 2GB डेटा ही यूज कर सकते हैं।
  • ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के मुताबिक जियो 999, 1999, 4999 और 9999 रुपये के लंबी अवधि वाले प्लान भी लॉन्च करेगा।
  • इनकी वैलिडिटी क्रमशः 60,90,180 और 360 दिनों की होगी. इन प्लान में क्रमशः 60,125,350 और 750GB डेटा मिलेगा जिनमें कोई लिमिट नहीं होगी
  • आपको बता दें कि इन दोनों प्लान्स के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है।

Latest Business News