A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान, उत्तराखंड-हिमाचल में IMD की भारी बारिश की चेतावनी

दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान, उत्तराखंड-हिमाचल में IMD की भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-NCR समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई है

दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान, उत्तराखंड-हिमाचल में IMD का भारी बारिश अलर्ट जारी- India TV Paisa दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान, उत्तराखंड-हिमाचल में IMD का भारी बारिश अलर्ट जारी

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में जारी लू का कहर मंगलवार शाम को थम गया। जब मौसम ने अचनाक करवट बदली और देर रात हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहाना हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल में ओलावृष्टि की आशंका के चलते चेतावनी जारी कर दी गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में तराई के इलाके में रिमझिम बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

मानसून अपडेट

निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए फिलहाल परिस्थितियां सामान्य है। अगले 24 घंटे में मानसून गोवा पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में मानसून और मजबूत होगा। बिहार और उसके आसपास के इलाकों में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। 48 घंटे में मानसून बिहार पहुंच सकता है।

दिल्ली-एनसीआर को अब नहीं सताएगी लू

वेदर सिस्टम के साथ ही जम्मू एवं कश्मीर में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे के भीतर झमाझम बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई है। मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में बढ़े तापमान से अगले 24 घंटों के भीतर राहत मिल जाएगा। इसी के साथ पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव की स्थिति पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक इन सभी इलाकों में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और इसी के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की खासी आशंका है।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून ऐसे डालता है आपकी जेब पर असर, अच्‍छी बारिश से आपको होते हैं ये 6 फायदे

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर 

मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने के पीछे यहां पर ऊंचाई पर बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जिसमें बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं नमी ला रही है। जहां एक तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा के ऊपर दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने लगा है।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर अगले तीन दिनों तक के लिए चेतावनी जारी कर गई है। वहीं, दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

अल निनो का खतरा कम हुआ, इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग को उम्मीद है कि उसने अप्रैल में जो अनुमान जताया था, उससे कहीं ज्यादा बारिश इस साल मानसून सीजन में होगी। उसका कहना है कि ऐसा वैश्विक स्थितियों में अनुकूल बदलावों के कारण होगा। विभाग का कहना है कि खासतौर से प्रशांत महासागर में अल निनो इफेक्ट पैदा होने की कमजोर स्थिति के कारण ऐसा होगा। मौसम विभाग ने सामान्य बारिश के 98 फीसदी तक वर्षा होने का अपडेटेड फोरकास्ट दिया है। यह अनुमान किसानों के लिए तो राहत भरा है ही, पॉलिसीमेकर्स को भी फूड इन्फ्लेशन पर काबू पाने में इससे मदद मिल सकती है। ब्याज दरों के बारे में आरबीआई के रुख में फूड इन्फ्लेशन का काफी महत्व है। यह भी पढ़े: पैसों की जरूरत होने पर पर्सनल लोन की जगह अपना सकते हैं ये रास्‍ता, नहीं देना होगा ज्‍यादा ब्‍याज

मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ने कहा कि पहले डिवेलप हो चुके अल निनो इंडिकेटर्स में पिछले कुछ सप्ताहों में या तो बेहद मामूली प्रगति हुई है। इसमें कहा गया है, ‘सी सरफेस का तापमान पूरे ट्रॉपिकल पैसिफिक में सामान्य से अधिक है। हालांकि, हाल के सप्ताह में इसमें कुछ कमी आई है।यह भी पढ़े: अनिल अंबानी की इस कंपनी में 1 लाख रुपए लगाकर निवेशक बने करोड़पति, आपके पास भी मौका

Latest Business News