A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेंशन मुद्दों से जुड़े RTI आवेदनों पर 48 घंटे में किया जाए फैसला : CIC

पेंशन मुद्दों से जुड़े RTI आवेदनों पर 48 घंटे में किया जाए फैसला : CIC

केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा है कि पेंशन संबंधित RTI आवेदनों का जवाब 48 घंटे में दिया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे मामले बुजुर्गों के जीवन व अधिकार से जुड़े हैं।

पेंशन मुद्दों से जुड़े RTI आवेदनों पर 48 घंटे में किया जाए फैसला : CIC- India TV Paisa पेंशन मुद्दों से जुड़े RTI आवेदनों पर 48 घंटे में किया जाए फैसला : CIC

नई दिल्ली केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने कहा है कि पेंशन ब्यौरा चाहने वाले RTI आवेदनों का जवाब 48 घंटे में दिया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे मामले बुजुर्गों के जीवन व अधिकार से जुड़े हैं। डममीद की जा रही है कि इससे 58 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें :छोटे शहरों को जोड़ने पर है एलायंस एयर की नजर, कंपनी अपने बेड़े में शामिल करेगी 20 और एटीआर विमान

आयोग ने इस तरह की शिकायतों के त्वरित निपटान पर जोर दिया है। आयोग ने निर्देश दिया है कि अगर RTI आवेदन में पेंशनभोगी की वास्तविक चिंता है तो उनके निपटारे के लिए 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें :वेतनसीमा 25,000 रुपए से अधिक होने से EPFO के दायरे में आएंगे एक करोड़ कामगार

सूचना आयुक्त श्रीधर अचार्युलु ने हाल ही में यह व्यवस्था की है। इससे केंद्र सरकार के 58 लाख से अधिक पेंशभोगियों को मदद मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगर किसी आरटीआई आवेदक में उचित शिकायत उठाई गई है तो शिकायत का त्वरित निपटान होना चाहिए।

Latest Business News