A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर पहुंचा रुपया, शुरुआती कारोबार में 36 पैसे कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले खुला 76.75 पर

नए रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर पहुंचा रुपया, शुरुआती कारोबार में 36 पैसे कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले खुला 76.75 पर

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम को देखते हुए निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे हैं।

Rupee falls to record low against US dollar- India TV Paisa Rupee falls to record low against US dollar

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट में खुलने तथा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे गिरकर रिकॉर्ड नए निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया नरमी के साथ 76.75 प्रति डॉलर पर खुला और कुछ ही देर में 36 पैसे गिरकर 76.80 प्रति डॉलर पर आ गया। यह इसका नया सर्वकालिक निचला स्तर है।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम को देखते हुए निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे हैं। ऐसे में डॉलर की खरीद बढ़ने से अन्य मुद्राओं पर दबाव है। रुपया बुधवार को 76.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में 1,358.66 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच कच्चा तेल 1.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.09 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था। 

Latest Business News