A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 4 पैसे की कमजोरी के साथ 65.45 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 4 पैसे की कमजोरी के साथ 65.45 पर खुला

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 4 पैसा कमजोर होकर 65.45 पर खुला है।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 4 पैसे की कमजोरी के साथ 65.45 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 4 पैसे की कमजोरी के साथ 65.45 पर खुला

नई दिल्ली। रुपए में पिछले 4 दिन से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 4 पैसा कमजोर होकर 65.45 पर खुला है। जबकि, गुरुवार को भी रुपए में मजबूती का सिलसिला जारी रहा। बीते सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की मजबूती के साथ 65.41 पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: ये हैं 5 मालामाल करने वाले शेयर, छोटी अवधि में 100 फीसदी तक के मुनाफे की उम्मीद

गुरुवार को नई 16 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा रुपया

  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में और वृद्धि की हल्की हो रही संभावनाओं के बीच रुपए में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही।
  • बैंकों और निर्यातकों की भारी डॉलर बिकवाली के कारण रुपया 16 माह के ताजा उच्च स्तर 65.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े: Right Time: रुपए में मजबूती से इन शेयरों में आएगा बड़ा उछाल, अगले 3 महीने में होगी मोटी कमाई

रुपए में क्यों आई मजबूती

  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली भारी सफलता से लोगों को उम्मीद बंधी है कि मोदी सरकार प्रमुख आर्थिक सुधारों को मजबूती से आगे बढ़ा पाएगी जिससे बाजार धारणा बेहद मजबूत हो गई।

यह भी पढ़े: US Rate Hike: अमेरिका में ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ी, फेडरल रिजर्व इस साल दो बार और बढ़ा सकता है दरें

30 अक्टूबर 2015 के उच्चतम बंद

  • व्यापारियों की भारी डॉलर बिकवाली के कारण गुरुवार को रुपया कारोबार के उच्चतम स्तर 65.21 रुपए प्रति डॉलर की उंचाई को छू गया।
  • कारोबार के अंत में रुपया 28 पैसे की तेजी के साथ 65.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
  • 30 अक्टूबर 2015 के बाद का यह उच्चतम बंद स्तर है जब यह 65.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Latest Business News