A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले आज हुआ 74.39 पर बंद

नए रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले आज हुआ 74.39 पर बंद

प्रतिभूति बाजार से विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी का जोर बने रहने, डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों में लगातार तेजी के कारण मंगलवार को रुपया 74.39 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ।

Rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE Rupee

मुंबई। प्रतिभूति बाजार से विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी का जोर बने रहने, डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों में लगातार तेजी के कारण मंगलवार को रुपया 74.39 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ। 

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की ताजा बिकवाली का जोर चलने से रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 73.88 प्रति डॉलर तक चढ़ गया था। बाद में प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती के संकेतों से ब्रेंट कच्चा तेल का भाव फिर 84 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जाने से रुपया दबाव में आ गया। 

कारोबार के अंत में भारतीय मुद्रा की विनिमय दर कल की तुलना में 33 पैसे गिरकर 74.39 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। सोमवार को रुपया 30 पैसों की गिरावट के साथ 74.06 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी बने रहने से रुपए की धारणा प्रभावित हुई। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,805 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। 

Latest Business News