A
Hindi News पैसा बिज़नेस SBI Cards IPO: तीसरे दिन 12 बजे तक 2.51 गुना हुआ सब्‍सक्राइब, 25 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए मिली बोलियां

SBI Cards IPO: तीसरे दिन 12 बजे तक 2.51 गुना हुआ सब्‍सक्राइब, 25 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए मिली बोलियां

एसबीआई कार्ड्स में भारतीय स्टेट बैंक की हिस्सेदारी 76 प्रतिशत है जबकि शेष हिस्सेदारी कारलाइज ग्रुप के पास है।

SBI Cards IPO subscribed 2.51 times so far on third day of bidding- India TV Paisa SBI Cards IPO subscribed 2.51 times so far on third day of bidding

नई दिल्‍ली। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को तीसरे दिन अबतक 2.51 गुना सब्‍सक्राइब्‍ड हो चुका है। एनएसई पर 12 बजे तक उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार आईपीओ के लिए अभी तक 25,12,78,800 शेयरों के लिए अभिदान मिला है। आईपीओ के लिए कंपनी ने कुल 10,02,79,411 शेयरों को बिकवाली के लिए रखा है।

आईपीओ में 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल के लिए 13,05,26,798 शेयर रखे गए हैं, जिसमें एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,589 शेयर शामिल हैं। आईपीओ के लिए इश्‍यू का प्राइस बैंड 750-755 रुपए तय किया गया है। एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ के जरिये लगभग 10,355 करोड़ रुपए जुटने की उम्‍मीद है।

कंपनी ने 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है। पात्र संस्‍थागत निवेशकों के लिए इश्‍यू बुधवार को बंद होगा। अन्‍य सभी बोलीदाताओं के लिए इश्‍यू गुरुवार को बंद होगा।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, एचएसबीसी सिक्‍यूरिटीज और कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्‍यूरिटीज (इंडिया) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस ऑफर के प्रबंधक हैं।

एसबीआई कार्ड्स में भारतीय स्‍टेट बैंक की हिस्‍सेदारी 76 प्रतिशत है जबकि शेष हिस्‍सेदारी कारलाइज ग्रुप के पास है।

Latest Business News