A
Hindi News पैसा बिज़नेस नई ऊंचाइयों पर पहुंचे भारतीय शेयर बाजार, Sensex ने किया 45,900 का स्‍तर पार

नई ऊंचाइयों पर पहुंचे भारतीय शेयर बाजार, Sensex ने किया 45,900 का स्‍तर पार

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी आईटीसी में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, टीसीएस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

Sensex hits fresh high as bull run continues, nears 45,900- India TV Paisa Image Source : BSE Sensex hits fresh high as bull run continues, nears 45,900

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की सरपट चाल लगातार जारी है। प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने बुधवार को फिर नई उंचाइयों को छुआ। सेंसेक्स 300 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 45,900 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 13,479 के उपर तक चढ़ा। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 282.53 अंकों की बढ़त के साथ 45,891.04 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 45,908.08 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 45,792.01 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 65.15 अंकों की बढ़त के साथ 13,458.10 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,479.50 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,449.60 रहा।

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों ने सूचकांक को मजबूती दी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 45,908.08 के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 285.62 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 45,894.13 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 78.25 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 13,471.20 पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी ने अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 13,475.05 को छुआ।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी आईटीसी में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, टीसीएस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 181.54 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 45,608.51 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 37.20 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 13,392.95 पर पहुंच गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को सकल आधार पर 2,909.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच एशिया में दूसरी जगह शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजारों में तेजी का रुख था।

Latest Business News