A
Hindi News पैसा बिज़नेस टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर टैक्स चोरी का आरोप, सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा समन

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर टैक्स चोरी का आरोप, सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा समन

कथित तौर पर सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं करने या कर चोरी के खिलाफ टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है।

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर टैक्स चोरी का आरोप, सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा समन- India TV Paisa टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर टैक्स चोरी का आरोप, सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा समन

हैदराबाद। देश की सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। उन पर सर्विस टैक्स का कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने या कथित कर चोरी के लिए टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा नोटिस भेजा गया है।

16 फरवरी को होना है उपस्थित

  • प्रधान आयुक्त, सर्विस टैक्‍स कार्यालय द्वारा छह फरवरी को इस टेनिस स्टार को सम्मन जारी किया गया और उन्हें या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को उपस्थित होने को कहा गया।
  • नोटिस में कहा गया, वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सर्विस टैक्स का भुगतान न करने के मामले में आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है।
  • मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य और दस्तावेज हैं।

31 मार्च के बाद भी रेल के ई-टिकटों पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स!

  • रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ावा देने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
  • इसके लिए अब 31 मार्च तक ई-टिकटों में लगने वाले सर्विस टैक्स को मुक्त रखा गया है।
  • दरअसल, नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रेलवे ने यात्रियों द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर छूट दी गई थी।
  • ताकि अधिक से अधिक यात्री सुविधा का लाभ उठा सके। जिसे मार्च तक बढ़ाया गया है।
  • संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड द्वारा योजना को आगे भी बढ़ा सकता है।
  • रेलवे द्वारा ऑनलाइन बुक किए गए ई टिकटों और आई-टिकटों के लिए सेवा भार नहीं लगेगा।
  • इसके लिए 31 मार्च तक की अविधि तय की गई है। कैशलेस के लिए रेलवे का यह प्रयास है।

Latest Business News