A
Hindi News पैसा बिज़नेस Top in world: सिंगापुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया में सबसे बेहतरीन, काठमांडु व इस्‍लामाबाद सबसे खराब

Top in world: सिंगापुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया में सबसे बेहतरीन, काठमांडु व इस्‍लामाबाद सबसे खराब

ट्रेवल वेबसाइट दि गाइड टू स्‍लीपिंग इन एयरपोर्ट्स की दुनिया के 10 बेहतरीन एयरपोर्ट की लिस्‍ट में सिंगापुर का चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप पर है।

Top in world: सिंगापुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया में सबसे बेहतरीन, काठमांडु व इस्‍लामाबाद सबसे खराब- India TV Paisa Top in world: सिंगापुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया में सबसे बेहतरीन, काठमांडु व इस्‍लामाबाद सबसे खराब

नई दिल्‍ली। सिंगापुर का चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम दुनिया के 10 बेहतरीन एयरपोर्ट की लिस्‍ट में एक बार फि‍र टॉप पर है। यह लिस्‍ट ट्रेवल वेबसाइट दि गाइड टू स्‍लीपिंग इन एयरपोर्ट्स ने तैयार की है।

पिछले बीस साल से चांगी इस लिस्‍ट में टॉप पर है। वेबसाइट ने कहा है कि जब इस एयरपोर्ट की क्षमता को बताने के लिए कहा जाता है तो यह समझना मुश्किल होता है कि इसकी कहां से शुरुआत की जाए। यह दुनिया का सबसे लग्‍जरियस एयरपोर्ट है। यहां फि‍श स्‍पा, सौना, बटरफ्लाई गार्डन, शॉवर्स और एक कोई पॉन्‍ड भी है। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर सियोल का इंचेओन इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जबकि तीसरे स्‍थान पर जापान का हनेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो राजधानी टोक्‍यो के नजदीक है।

ताईवान के ताईपे में बना ताओयुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट चौथे स्‍थान पर है, वहीं हांगकांग का स्‍थान पांचवा और म्‍यूनिख का स्‍थान छठवां हैं। फि‍नलैंड का हेलसिन्‍की एयरपोर्ट इस लिस्‍ट में सातवें और कनाडा का वैनकुवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आठवें स्‍थान पर है। कुआलालंपुर का स्‍थान नौवां और स्विट्जरलैंड के ज्‍यूरिख में बने क्‍लोटेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्‍थान दसवां है।

कैसे तैयार हुई लिस्‍ट

यह लिस्‍ट दुनियाभर में इस साल किए गए एक सर्वे के आधार पर तैयार की गई है। इस सर्वे में 26,297 यात्रियों से सवाल पूछे गए थे। यात्रियों से एयरपोर्ट पर उपलब्‍ध सुविधाओं को चार श्रेणियों में बांटकर अंक देने के लिए कहा गया था। यह चार श्रेणियां थीं आराम, सुविधा, सफाई और ग्राहक सेवा।

दुनिया के दस सबसे खराब एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें

अमेरिका में बढ़ रहा है भारतीय कंपनियों का दबदबा, अधिग्रहण के मामले में टॉप 10 में आया भारत

भारत 2030 तक बन जाएगा दुनिया का पांचवां बड़ा उपभोक्‍ता बाजार

Latest Business News