Hindi News पैसा बिज़नेस एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सहित 6 कंपनियों ने अपनी आमदनी कम दिखाई, सरकार को हुआ 7697 करोड़ का नुकसान

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सहित 6 कंपनियों ने अपनी आमदनी कम दिखाई, सरकार को हुआ 7697 करोड़ का नुकसान

प्राइवेट सेक्‍टर की छह टेलीकॉम कंपनियों ने वित्‍त वर्ष 2010-11 से 2014-15 के दौरान अपनी आमदनी को 61,064.5 करोड़ रुपए कम करके दिखाया।

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सहित 6 कंपनियों ने अपनी आमदनी कम दिखाई, सरकार को हुआ 7697 करोड़ का नुकसान- India TV Paisa एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सहित 6 कंपनियों ने अपनी आमदनी कम दिखाई, सरकार को हुआ 7697 करोड़ का नुकसान

नई दिल्‍ली। भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सहित प्राइवेट सेक्‍टर की छह टेलीकॉम कंपनियों ने वित्‍त वर्ष 2010-11 से 2014-15 के दौरान अपनी आमदनी को 61,064.5 करोड़ रुपए कम करके दिखाया। इससे सरकार को 7,697.6 करोड़ रुपए का कम कर भुगतान किया गया। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की संसद में आज पेश ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि छह ऑपरेटरों ने कुल 61,064.5 करोड़ रुपए का समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) कम करके दिखाया।  पांच ऑपरेटरों भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेल्युलर, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल के लिए ऑडिट की अवधि वित्‍त वर्ष 2010-11 से 2014-15 रही। वहीं सिस्‍टेमा श्याम के लिए यह वित्‍त वर्ष 2006-07 से 2014-15 रही।

कैग ने कहा कि राजस्व को कम कर दिखाने की वजह से सरकार को 7,697.62 करोड़ रुपए का कम भुगतान किया गया। इस कम भुगतान पर मार्च, 2016 तक ब्याज 4,531.62 करोड़ रुपए बैठता है।

Latest Business News