A
Hindi News पैसा बिज़नेस जून तिमाही में SJVN का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 342 करोड़ रुपए

जून तिमाही में SJVN का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 342 करोड़ रुपए

रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 11.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जून तिमाही में SJVN का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 342 करोड़ रुपए- India TV Paisa Image Source : SJVN जून तिमाही में SJVN का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 342 करोड़ रुपए

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड का जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 342.13 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने ज्यादा राजस्व के सहारे लाभ में वृद्धि की। सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 303.90 करोड़ रुपये रहा था। 

अप्रैल-जून 2021 तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 704.90 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 714.19 करोड़ रुपये थी। एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि 2021-22 की पहली तिमाही के अंत में कंपनी का नेटवर्थ बढ़कर 13,100.97 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 12,332.85 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि महामारी की स्थिति के कारण पैदा हुई हालिया वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल को देखते हुए एक उत्कृष्ट उपलब्धि है। 

शोभा लिमिटेड का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 73 फीसदी बढ़कर 11 करोड़ रुपए पर

इसके अलावा रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 11.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 6.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 525 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 359.3 करोड़ रुपये थी। बेंगलुरु की शोभा लिमिटेड देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है।

Latest Business News