A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोयाबीन की आवक 24% से ज्यादा घटी, सोयामील निर्यात 76% घटा

सोयाबीन की आवक 24% से ज्यादा घटी, सोयामील निर्यात 76% घटा

देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में आई कमी का असर मंडियों में सोयाबीन की आवक पर दिख रहा है। सोयाबीन उद्योग संगठन सोपा (SOPA) के मुताबिक चालू सोयाबीन फसल वर्ष 2019-20 के शुरुआती 3 महीने यानि अक्तूबर से दिसंबर 2019 के दौरान सोयाबीन की आवक में 24 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।

सोयाबीन- India TV Paisa Image Source : PTI सोयाबीन की आवक 24% से ज्यादा घटी, सोयामील निर्यात 76% घटा

नई दिल्ली: देश में इस साल सोयाबीन उत्पादन में आई कमी का असर मंडियों में सोयाबीन की आवक पर दिख रहा है। सोयाबीन उद्योग संगठन सोपा (SOPA) के मुताबिक चालू सोयाबीन फसल वर्ष 2019-20 के शुरुआती 3 महीने यानि अक्तूबर से दिसंबर 2019 के दौरान सोयाबीन की आवक में 24 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। सोपा के मुताबिक अक्तूबर से दिसंबर के दौरान देशभर की मंडियों में कुल 42.50 लाख टन सोयाबीन की आवक हुई है जबकि फसल वर्ष 2018-19 में इस दौरान 56 लाख टन की आवक हुई थी। 

सोयाबीन की कम आवक की वजह से सोयामील उत्पादन घटा है और इसके निर्यात में भी कमी आई है, सोपा के मुताबिक अक्तूबर से दिसंबर के दौरान सोयामील निर्यात में 76 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान सिर्फ 2.05 लाख टन सोयामील का निर्यात हो पाया है जबकि फसल वर्ष 2018-19 में इस दौरान 8.6 लाख टन का निर्यात हो गया था।

सोपा ने चालू फसल वर्ष 2019-20 के दौरान देश में सोयाबीन उत्पादन में 17 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट का अनुमान लगाया है, सोपा के मुताबिक इस साल देश में 89.94 लाख टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान है जबकि 2018-19 के दौरान देश में 109.33 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ था। 

Latest Business News