A
Hindi News पैसा बिज़नेस तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ के लिए आवेदन, सेबी के पास जमा किये दस्तावेज

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ के लिए आवेदन, सेबी के पास जमा किये दस्तावेज

चालू वित्त वर्ष में अब तक 20 से अधिक कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है।

<p>तमिलनाडु मर्केंटाइल...- India TV Paisa Image Source : FILE तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ के लिए आवेदन

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के कर्जदाता तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ने प्रारंभिक शेयर बिक्री के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीएचआरपी) के अनुसार, प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1,58,27,495 नये इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें शेयरधारकों द्वारा 12,505 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है। बिक्री पेशकश में डी प्रेम पलानीवेल और प्रिया राजन, प्रभाकर महादेव बोबडे, नरसिम्हन कृष्णमूर्ति और एम मल्लिगा रानी एवं सुब्रमण्यम वेंकटेश्वरन अय्यर अपने हिस्से के शेयरों को ऑफर करेंगे। तूतीकोरिन के इस बैंक की आईपीओ से मिलने वाली आय का इस्तेमाल अपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करने की योजना है। तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लगभग 100 वर्षों के इतिहास के साथ देश में निजी क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है। 

सरकार की मार्च तक वैपकॉस का आईपीओ लाने की योजना
वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वैपकॉस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अगले साल मार्च के अंत तक आ सकता है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने आईपीओ के जरिये वैपकॉस में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए पंजीयक तथा विज्ञापन एजेंसी की नियुक्ति के लिये फरवरी में निविदा निकाली थी। जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकॉस जल, बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए परामर्शक, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवाएं उपलब्ध कराती है।

कैसा रहा आईपीओ बाजार का प्रदर्शन
 चालू वित्त वर्ष में अब तक 20 से अधिक कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। वहीं अगस्त में ही ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, रोलेक्स रिंग्स, एक्सारो टाइल्स, विंडलास बायोटेक, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, देवयानी इंटरनेशनल, कारट्रेड टेक, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, केमप्लास्ट सनमार और एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया अपना आईपीओ लेकर आई हैं। 

यह भी पढ़ें: सस्ता होगा रेलवे के एसी क्लास में सफर, नये कोच से घटेगा किराया और बढ़ेंगी बर्थ

यह भी पढ़ें: बढ़ते साइबर क्राइम के बाद भी गंभीर नहीं भारतीय , पढ़िये एक सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: कीमतों में बढ़त से राहत जारी, जानिये आज क्या हैं तेल के भाव

 

 

Latest Business News