Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सस्ता होगा रेलवे के एसी क्लास में सफर, नये कोच से घटेगा किराया और बढ़ेंगी बर्थ

सस्ता होगा रेलवे के एसी क्लास में सफर, नये कोच से घटेगा किराया और बढ़ेंगी बर्थ

रेल मंत्रालय के अनुसार आज से ये नये कोच ट्रेन नंबर 02403 प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस में सेवा दे रहे हैं। जल्द ही नये इकोनॉमी एसी कोच को दूसरी ट्रेन में भी इस्तेमाल किया जायेगा

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 06, 2021 17:07 IST
रेलवे में एसी सफर होगा...- India TV Paisa
Photo:TWITTER

रेलवे में एसी सफर होगा सस्ता 

नई दिल्ली। रेलवे ने आज खास तौर पर डिजाइन किये गये नये एसी कोच को ट्रैक पर उतार दिया है। नये 3 एसी कोच में सफर पहले से ज्यादा आरामदायक तो होगा ही साथ ही किराया भी पहले के मुकाबले कम होगा। ऐसे ही नये इकोनॉमी 3 एसी कोच आज से सफर पर निकल पड़े हैं। नये डिजाइन किये गये एसी कोच प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस में आज से सेवा देने लगे हैं। रेलवे के मुताबिक ऐसे ही 50 इकोनॉमी 3 एसी कोच तैयार हैं और जल्द ही देश भर में अलग अलग रूट पर यात्रियों को सफर कराने लगेंगे।

क्या है इन नये कोच का फायदा

  • रेलवे के मुताबिक नये इकोनॉमी कोच में 72 की जगह 83 बर्थ होंगी, यानि अब एक ही कोच मे ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे।
  • वहीं इन कोच में किराया आम एसी कोच के किराये से 8 प्रतिशत कम होगा। 
  • नए कोच को दिव्यागों की सुविधा के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

क्या है कोच के डिजाइन की खासियत

  • कोच पहले से मुकाबले ज्यादा लोगों को ले जा सकेगा।
  • हर बर्थ के लिये अपना खास एसी वेन्ट होगा
  • हर बर्थ के लिये खास लाइटिंग और चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है।
  • कोच के दरवाजे पहले से ज्यादा चौड़े बनाये गये हैं।
  • बीच की और ऊपर की सीट में यात्रियों के लिये पहले से ज्यादा जगह रखी गई है।
  • आग से बचने के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत मैटिरियल का इस्तेमाल
  • सीट तक बेहतर पहुंच के लिये सीढियों का खास डिजाइन
  • सभी कोच में सीसीटीवी लगाये गये हैं। 

 

किस रूट पर हुआ इन कोच का इस्तेमाल
रेल मंत्रालय के अनुसार आज से ये नये कोच ट्रेन नंबर 02403 प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस में सेवा दे रहे हैं।
वहीं जल्द ही ये कोच ट्रेन नंबर 02429/02430 नई दिल्ली लखनऊ एसी स्पेशल और ट्रेन नंबर 02229/02230 लखनऊ मेल में अपनी सेवाएं देंगे।
शुरुआत में ऐसे 50 कोच रेल कोच फैक्टरी कपूरथला में तैयार किये गये हैं जिन्हें जल्द ही दूसरी ट्रेनों में इस्तेमाल किया जायेगा। 

 

यह भी पढ़ें: बढ़ते साइबर क्राइम के बाद भी गंभीर नहीं भारतीय , पढ़िये एक सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: कीमतों में बढ़त से राहत जारी, जानिये आज क्या हैं तेल के भाव

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement