IndiaTV Hindi DeskPublished : Oct 10, 2019 04:52 pm ISTUpdated : Oct 10, 2019 04:52 pm IST
जेएंडके एसडीआरएफ द्वारा एसपीओ पद पर भर्ती के लिए कश्मीर के उम्मीदवारों के लिए शारीरिक माप परीक्षण का आयोजन 19 अक्टूबर, 2019 को किया जाएगा। यह परीक्षण एसडीआरएफ- पहली बटालियन, बाघाट बुरजला, श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा।