A
Hindi News पैसा बिज़नेस डोनाल्‍ड ट्रंप ने 2005 में भरा 3.8 करोड़ डॉलर का टैक्‍स, 15 करोड़ डॉलर से अधिक थी कमाई

डोनाल्‍ड ट्रंप ने 2005 में भरा 3.8 करोड़ डॉलर का टैक्‍स, 15 करोड़ डॉलर से अधिक थी कमाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2005 में 15 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की, जिस पर उन्होंने 3.8 करोड़ डॉलर का टैक्‍स चुकाया।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने 2005 में भरा 3.8 करोड़ डॉलर का टैक्‍स, 15 करोड़ डॉलर से अधिक थी कमाई- India TV Paisa डोनाल्‍ड ट्रंप ने 2005 में भरा 3.8 करोड़ डॉलर का टैक्‍स, 15 करोड़ डॉलर से अधिक थी कमाई

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2005 में 15 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की, जिस पर उन्होंने 3.8 करोड़ डॉलर का टैक्‍स चुकाया।

अमेरिका में एक लो‍कप्रिय टीवी शो द्वारा ट्रंप के लीक हुए टैक्‍स फॉर्म दिखाए जाने से कुछ घंटे पहले व्‍हाइट हाउस ने मंगलवार को यह घोषणा की है। व्‍हाइट हाउस ने ट्रंप की आय और इनकम टैक्‍स रिटर्न के बारे में विस्‍तृत जानकारी सार्वजनिक की है।

अमेरिकन केबल एंड सैटेलाइट टेलीविजन नेटवर्क एमएसएनबीसी की प्रस्तोता रेचेल मैडो ने कहा था कि उन्होंने ट्रंप के 2005 के टैक्स फॉर्म के कुछ हिस्सों को हासिल कर लिया है और इस पर वह मंगलवार रात के अपने शो में चर्चा करेंगी।

  • व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले ट्रंप दुनिया के सफलतम व्यापारियों में से एक थे।
  • उन पर अपनी कंपनी, परिवार तथा कर्मचारियों के साथ-साथ उतना ही टैक्‍स चुकाने की जिम्मेदारी थी, जितना वैधानिक तरीके से आवश्यक था।
  • व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने 15 करोड़ डॉलर से ज्यादा की आय पर 3.8 करोड़ डॉलर के टैक्‍सों का भुगतान किया।
  • साथ ही बिक्री टैक्‍स, उत्पाद टैक्‍स और रोजगार टैक्‍सों आदि के रूप में भी करोड़ों डॉलर का भुगतान किया।
  • व्‍हाइट हाउस ने टीवी चैनल को चेतावनी देते हुए उसके इस कदम को गैर-कानूनी बताया है।
  • व्‍हाइट हाउस ने कहा कि यह पूरी तरह से गैर कानूनी है कि टैक्‍स रिटर्न की चोरी की जाए और उसे सार्वजनिक किया जाए।

Latest Business News