A
Hindi News पैसा बिज़नेस टैक्‍सी सेवा के बाद उबर अब भारत में जल्द लॉन्च करेगी फूड डिलिवरी एप

टैक्‍सी सेवा के बाद उबर अब भारत में जल्द लॉन्च करेगी फूड डिलिवरी एप

एप आधारित टैक्सी सेवा उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी उबर जल्द ही भारतीय बाजार में खाना डिलिवरी करने वाली एप उबर ईट्स पेश करेगी।

टैक्‍सी सेवा के बाद उबर अब भारत में जल्द लॉन्च करेगी फूड डिलिवरी एप- India TV Paisa टैक्‍सी सेवा के बाद उबर अब भारत में जल्द लॉन्च करेगी फूड डिलिवरी एप

नई दिल्ली। एप आधारित टैक्सी सेवा उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी उबर जल्द ही भारतीय बाजार में खाना डिलिवरी करने वाली एप ‘उबर ईट्स’ पेश करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी इसे भारत में पेश करने की तिथि की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें : #FlashSale : सिर्फ एक मिनट के भीतर ही आउट ऑफ स्‍टॉक हो गया Xiaomi Redmi Note 4, अब 30 जनवरी तक

  • अमेरिका की कंपनी उबर ने उबर ईट्स को 2014 में लॉस ऐंजेल्स में एक पायलट परियोजना के तौर पर शुरू किया था।
  • तब से अब तक कंपनी ने विस्तार किया है और अभी यह बैंकॉक, सिंगापुर, टोक्यो, हांगकांग और ताइपेई समेत विश्व के 58 शहरों में उपलब्ध है।

तस्‍वीरों में देखिए चीन का इस विमान की खासियत

China C919

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया एक और जबरदस्त प्लान, अब 439 रुपए के रिचार्ज पर कीजिए 3 महीने तक FREE वॉयस कॉलिंग

  • उबर ईट्स के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख एलन पेन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह उबर ईट्स को भारत में लाने के लिए उत्सुक हैं।
  • उनके मुताबिक, यह एक महत्वपूर्ण निवेश होगा।
  • इसे विभिन्न शहरों और क्षेत्रों में विस्तारित किया जाएगा। इसमें खाद्य उद्योग को बदलने की क्षमता है।

Latest Business News