माल्या के खिलाफ चेक बाउंस मामले में अब 22 सितंबर को होगी सुनवाई, 50-50 लाख रुपए के दो चेक हुए हैं बाउंस
संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ दो चेक बाउंस होने के मामले में यहां सुनवाई कर रही अदालत ने आज 22 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।
माल्या के खिलाफ चेक बाउंस मामले में अब 22 सितंबर को होगी सुनवाई, 50-50 लाख रुपए के दो चेक हुए हैं बाउंस Sachin Chaturvedi Published : Sep 20, 2016 04:47 pm IST Updated : Sep 21, 2016 01:59 pm IST Key HighLights
- विजय माल्या के खिलाफ दो चेक बाउंस होने के मामले में यहां सुनवाई कर रही अदालत ने आज 22 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।
- यह मामला जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से दायर किया गया है।
- 50-50 लाख रुपए के दो चेक बाउंस होने से जुड़े मामले में 20 अप्रैल को माल्या तथा किंगफिशर एयरलाइंस लि. के वरिष्ठ अधिकारी को दोषी ठहराया गया था
Latest Business News