A
Hindi News पैसा बिज़नेस विस्तारा बनेगी ड्रीमलाइनर इस्तेमाल करने वाली पहली घरेलू एयरलाइंस, शनिवार को मिलेगा विमान

विस्तारा बनेगी ड्रीमलाइनर इस्तेमाल करने वाली पहली घरेलू एयरलाइंस, शनिवार को मिलेगा विमान

शनिवार को विस्तार को मिलेगा पहला बोइंग ड्रीम लाइनर

<p>Vistara</p>- India TV Paisa Vistara

नई दिल्ली। घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा को बोइंग के पहले ड्रीमलाइनर विमान की आपूर्ति हो गयी है। कंपनी बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन जाएगी। कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस विमान की पंजीयन संख्या वीटी-टीएसडी है। यह विमान शुक्रवार को यहां से बोइंग के संयंत्र से उड़ान भरेगा और शनिवार को दोपहर दो बजे दिल्ली पहुंचेगा। 

विस्तारा ने बोइंग से छह ड्रीमलाइनर विमान खरीदे है। दूसरा ड्रीमलाइनर भी कंपनी को जल्द ही मिलने वाला है। इस विमान में तीन श्रेणियों बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी में 299 सीटें हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस विमान की तीनों श्रेणियों में हर सीट के साथ पैनासोनिक का एचडी डिस्प्ले वाला टेलीविजन लगा है तथा इसमें वाईफाई इंटरनेट की भी सुविधा है।

Latest Business News