A
Hindi News पैसा बिज़नेस Vodafone का नया ऐलान, 500 रुपए प्रति दिन में पाए इंटरनेशनल रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग

Vodafone का नया ऐलान, 500 रुपए प्रति दिन में पाए इंटरनेशनल रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग

Vodafone 500 रुपए/ दिन के शुल्क पर 45 देशों में मुफ्त इनकमिंग की सुविधा देगी। साथ ही, सभी इंटरनेशनल, स्थानीय आउटगोइंग कॉल पर 1 रुपए/ मिनट देना होगा।

Vodafone का नया ऐलान, 500 रुपए प्रति दिन में पाए इंटरनेशनल रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग- India TV Paisa Vodafone का नया ऐलान, 500 रुपए प्रति दिन में पाए इंटरनेशनल रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) का कहना है कि वह 500 रुपए प्रति दिन के शुल्क पर अपने यूजर्स को 45 देशों में मुफ्त इनकमिंग की सुविधा देगी जबकि सभी इंटरनेशनल और स्थानीय आउटगोइंग कॉल का शुल्क एक रुपए प्रति मिनट होगी।

इंटरनेशनल रोमिंग में मिलेगा 1GB इंटरनेट डाटा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि

जिन देशों में वोडाफोन स्वयं परिचालन करती है वहां ग्राहकों को 1MB इंटरनेट के लिए एक रुपए का शुल्क अदा करना होगा। इस प्रकार वह 1,024 रुपए में एक GB डाटा इस्तेमाल कर सकेेंगे।

यह भी पढ़े: वोडाफोन और आइडिया के साथ नहीं किया जा रहा विशेष व्‍यवहार : मनोज सिन्‍हा

इन देशों में मिलेगा 4G सेवाओं का फायदा

कंपनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ध्यान में रखते हुए आई-रोम-फ्री प्लान पेश किया है जिसके तहत वह उपरोक्त सेवाएं दे रहा है।
कंपनी ने कहा कि अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, आयरलैण्ड, स्पेन, यूनान, स्विट्जरलैण्ड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हांग-कांग, थाइलैंड, मलेशिया, तुर्की, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, डेनमार्क, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, रोमानिया, अल्बानिया, हंगरी, लक्जमबर्ग, कनाडा, सउदी अरब, ओमान, कतर, कुवैत, श्रीलंका, न्यूजीलैण्ड, जापान, कोरिया, रूस, ताईवान, मॉरीशस और मोरक्का इत्यादि देशों में उसके ग्राहक 4G नेटवर्क का लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: Jio से भी सस्ता है Vodafone का ये प्लान, सिर्फ 6 रुपए में मिलेगा 1GB 4G डाटा और फ्री कॉलिंग

Latest Business News