A
Hindi News पैसा बिज़नेस वोडाफोन महिला उपभोक्‍ताओं को देगी 2GB डाटा फ्री, BSNL- MTNL के विलय पर फि‍र चर्चा

वोडाफोन महिला उपभोक्‍ताओं को देगी 2GB डाटा फ्री, BSNL- MTNL के विलय पर फि‍र चर्चा

वोडाफोन इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला उपभोक्‍ताओं के लिए एक ऑफर की घोषणा की है जिसमें उपभोक्‍ताओं को कंपनी 2GB डाटा फ्री में देगी।

Women’s Day Offer: वोडाफोन महिला उपभोक्‍ताओं को देगी 2GB डाटा फ्री, BSNL- MTNL के विलय पर फि‍र चर्चा- India TV Paisa Women’s Day Offer: वोडाफोन महिला उपभोक्‍ताओं को देगी 2GB डाटा फ्री, BSNL- MTNL के विलय पर फि‍र चर्चा

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली-एनसीआर में महिला उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष ऑफर की घोषणा की है।

इस ऑफर के तहत महिला उपभोक्‍ताओं को कंपनी 2GB डाटा फ्री में देगी। ऑफर का लाभ केवल वोडाफोन के रेड-पोस्टपेड प्लान के उपभोक्ताओं को ही मिलेगा।

  • कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह डाटा एक दिन के लिए मान्य होगा।
  • वोडाफोन इंडिया के अनुसार यह योजना महिला ग्राहकों के खाते में स्वयं आ जाएगी।
  • उनके खाते में डाटा पहुंचने की जानकारी उन्हें एक एसएमएस के माध्यम से मिलेगी।

बीएसएनएल-एमटीएनएल के विलय की योजना पर फिर से चर्चा 

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर संचार निगम लिमिटेड (MTNL) के विलय का प्रस्ताव एक बार फिर चर्चा में है। दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी फिर से इस बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं।

अधिकारी घाटे में चल रही इन दो कंपनियों के समक्ष उपलब्ध विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।  दूरसंचार विभाग में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें दोनों इकाइयों के विलय की संभावना पर चर्चा की गई।

  • दूरसंचार क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण इन इकाइयों के सामने भारी वित्तीय दबाव है।
  • बीएसएनएल ने पहले चरण में गुड़गांव, नोएडा व फरीदाबाद में एमटीएनएल के मोबाइल परिचालन को लेने की इच्छा जताई है।
  • इन इलाकों में बीएसएनएल की लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड सेवाए हैं।
  • अन्य विकल्प मुंबई व दिल्ली में एमटीएनएल के मोबाइल परिचालन का अधिग्रहण है।
  • एमटीएनएल इन दो महानगरों में सेवाएं देती है जबकि शेष भारत में बीएसएनएल का परिचालन है।
  • इन कंपनियों के विलय का प्रस्ताव बहुत साल पहले तत्कालीन दूरसंचार मंत्री प्रमोद महाजन ने रखा था।

Latest Business News